Varanasi: कल तक पुलिस के हर वर्कआउट में एक ऐसे मुखबिर का जिक्र होता था जो पुलिस को माफिया और बदमाशों की सही लोकेशन देकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करता था. लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि पुलिस को तीन दिनों के अंदर बैठे बैठाये एक-दो नहीं बल्कि पांच हजार ऐसे मुखबिर मिल गये हैं जो बदमाशों के अलावा खाकी के कारनामों की भी मुखबिरी कर रहे हैं तो? सुनकर आपको आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है और ये मुखबिरी हो रही है फेसबुक के जरिए. दरअसल 17 मार्च को बनारस पुलिस ने पब्लिक से सीधे कनेक्ट होने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर वाराणसी पुलिस का पेज बनाया. इस पेज पर पब्लिक जन समस्याओं को लेकर हल्ला तो बोले ही हुई है. चौराहों पर खाकी वर्दी पहनकर हो रही वसूली की सूचनाएं भी एसएसपी तक सबूतों के साथ सेंड की जा रही हैं.


कई पर हुई कार्रवाई
एसएसपी अजय मिश्र के प्रयास से फेसबुक पर आई वाराणसी पुलिस को ये अंदाजा नहीं था कि पब्लिक के लिए बनाई गई ये प्रोफाइल उन्हीं के डिपार्टमेंट की पोल खोलने लगेगी। एक वीक के अंदर जहां इस प्रोफाइल से 5000 लोग जुड़े। वहीं रोहनिया, रामनगर और मंडुवाडीह में नो एंट्री के वक्त वाहनों से रुपये लेकर उन्हें शहर में एंट्री कराने वाले सिपाहियों पर आफत टूट पड़ी। पुलिस की प्रोफाइल से जुड़े लोगों में से कुछ ने पुलिस की काली करतूत को कैमरे में कैद कर पुलिस की फेसबुक वॉल पर लोड कर दी। इसके बाद तो एसएसपी ने सिक्रेट जांच करा वसूली में लिप्त सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई भी की। कुछ ऐसा ही हाल आदमपुर, चौक और कैंट इलाकों में भी देखने को मिला। यहां पार्कों और पब्लिक प्लेस पर जुआ खेल रहे लोगों की करतूत फेसबुक पर आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। एसएसपी ऑफिस के मुताबिक फेसबुक पर अब तक 125 शिकायतें आई हैं। इनकी जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।"बनारस पुलिस के फेसबुक एकाउंट से पब्लिक तेजी से जुड़ रही है। इससे ये संकेत है कि पब्लिक जाग उठी है और हमारी पूरी मदद कर रही है।अजय मिश्र, एसएसपीये हुआ फायदा


21 मार्च-बड़ागांव में चल रही अवैध शराब की भट्ठी की सूचना पर हुई कार्रवाई।22 मार्च-रामनगर में चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग प्लांट का हुआ भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार22 मार्च-लंका एरिया में चल रहे जुए की खबर पर पुलिस ने की कार्रवाई, 5 पकड़े गए।22 मार्च-रोहनिया में बढ़ैनी खुर्द गांव में अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री का हुआ खुलासा।23 मार्च- फेसबुक पर सूचना के बाद पुलिस ने चाय पान की दुकान पर गाना बजाने वाले दुकानदार को गाना बंद करने की दी हिदायत।23 मार्च-दशाश्वमेध चितरंजन पार्क के पास अवैध पार्किंग की कम्प्लेन पर लिया गया एक्शन.

Posted By: Inextlive