एलएलबी प्रवेश परीक्षा में अनियमितता के आरोप को हाई कोर्ट ने गंभीरता से लिया कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को भी 15 दिसंबर को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश

वाराणसी (ब्यूरो)इलाहाबाद हाई कोर्ट ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में अनियमितता के आरोप को गंभीरता से लेते हुए कुलपति प्रो। आनंद कुमार त्यागी को तलब किया है। कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक समेत कुलपति को 15 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा गत 16 अगस्त को हुई थी। छात्रों के एक गुट का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट बाद ही पर्चा वाट््सएप पर प्रसारित हो गया था.

गठित हुई थी जांच कमेटी

छात्रों की शिकायत पर विद्यापीठ प्रशासन ने जांच कमेटी भी गठित की थी। छात्रों का दावा है कि जांच के नाम पर कमेटी ने खानापूर्ति की। धांधली के आरोप को दरकिनार कर विद्यापीठ प्रशासन ने अक्टूबर में एलएलबी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया। प्रवेश परीक्षा निरस्त कराने के लिए छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता के नेतृत्व छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलाधिपति से भी मुलाकात की थी।

ठोस पहल न होने पर याचिका

इसके बावजूद कोई ठोस पहल न होने पर आकाश राय व श्रेयश मिश्र सहित कुछ अन्य अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाई कोर्ट ने परीक्षा केंद्र का सीसीटीवी का फुटेज तलब किया था। फुटेज देखने के बाद हाई कोर्ट ने कुलपति को तलब किया है। फिलहाल एलएलबी में दाखिले की काउंसिङ्क्षलग अब तक नहीं हो सकी है। दूसरी ओर प्रवेश परीक्षा में अनियमितता के आरोप में विद्यापीठ प्रशासन एलएलएम की प्रवेश परीक्षा निरस्त कर चुका है।

Posted By: Inextlive