Varanasi: कभी संकटमोचन तो कभी कैंट कभी कचहरी तो कभी शीतलाघाट हमेशा से ही काशी टेररिस्ट्स के निशाने पर रही है. काशी को एक बार फिर दहलाने के लिए आतंकियों की ओर से साजिश रची जा रही है. ये हम नहीं खुफिया एजेंसियों ने ऐसी आशंका जताई है. पिछले दिनों सिटी में एक आतंकी के टूरिस्ट गाइड के रूप में मौजूद होने के मिले इनपुट के बाद पुलिस को एक और चौैंकाने वाली इंफॉर्मेशन मिली है. मिर्जापुर पुलिस ने आईएम के एक आतंकी के बनारस पहुंचने की खबर दी है. बता दें कि एमपी की खंडवा जेल से कुछ दिनों पहले आईएम के छह टेररिस्ट्स फरार हो गए थे. इन्हीं में से एक के बनारस में पहुंचने की बात सामने आई है.


Alert जरूरी है
एमपी की खंडवा जेल से भागे आतंकियों में अबुल फैजल, जाकिर हुसैन, मेहबूब, एजाजुद्दीन अमजद और असलम हैं। इस फरारी के बाद इनकी ओर से देश के किसी भी कोने खासतौर पर पूर्वांचल में आतंकी वारदात को अंजाम देने के इनपुट लगातार मिल रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह है इन फरार आतंकियों में ज्यादातर आजमगढ़ के रहने वाले हैं और आतंकी संगठन आईएम के लिए बनारस की कई बार रेकी कर चुके हैं। खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक इन छह में से एक आतंकी की लास्ट लोकेशन मिर्जापुर में थी। जिसके बाद मिर्जापुर पुलिस को अलर्ट किया गया था। लेकिन वहां की पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस टीम ने इनमें से एक आतंकी के अब बनारस पहुंचने की सूचना दी है। एसएसपी अजय कुमार की मानें तो इस अलर्ट के बाद सिटी के लॉजेज, होटल्स, गेस्ट हाउसेज और धर्मशालाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पिछले दिनों गया ब्लास्ट के आरोपी मोहम्मद तहसीन अख्तर के शहर में गाइड बनकर घूमने की मिली सूचना के बाद पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है.  घाटों से लेकर गंगा से आने वाले लोगों व सिटी के हर एंट्री पाइंट पर पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि टूरिस्ट प्लेसेज की सिक्योरिटी को और मजबूत किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive