कोरोना की आहट को देखते हुए स्कूल प्रशासन अलर्ट बनारस में 50 सेंटर्स पर 37000 स्टूडेंट देंगे 12वीं क्लास का एग्जाम सभी एग्जाम सेंटर्स में सीबीएसई के गाइडलाइन का मुकम्मल तौर पर पालन

वाराणसी (ब्यूरो)आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का एग्जाम शुरू हो रहा है। कोरोना की एक के बाद एक लहर झेल चुके देश में हाल के दो सालों में यह पहली दफा है, जब सीबीएसई 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट के एग्जाम स्कूलों में आयोजित कराए जा रहे हैैं। 12वीं के एग्जाम आज से जबकि, हाईस्कूल में मुख्य विषयों की परीक्षाएं 27 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। बनारस में बने 50 सेंटर्स पर कुल 37,000 स्टूडेंट एग्जाम देंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र के साथ परिचय पत्र (आईडी) भी लेकर सेंटर पर आना अनिवार्य है.

सीबीएसई की सिटी कोओर्डिनेटर व सनबीम इंग्लिश स्कूल (भगवानपुर) की प्रधानाचार्य गुरमीत कौर ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ स्कूल का परिचय पत्र (आइ-डी) भी साथ रखना अनिवार्य है। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। वहीं परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा चार सदस्यीय प्रधानाचार्यों की तीन (सचल दस्ता) टीमें गठित की गई हैं.

कम से कम पांच फीट की दूरी

एग्जाम रूम में दो स्टूडेंट के बीच कम से कम पांच फीट की दूरी रहेगी। सौ की तादात वाले कक्षा में महज 40 स्टूडेंट्स को बैठने की अनुमति है। सभी परीक्षार्थियों के चेहरे एक ही दिशा में होंगे। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए केंद्रों की सफाई भी तीन चरणों में होगी.

ये हैैं गाइडलाइन

1-सेंटर के अंदर अपने चेहरे के निशान को न हटाएं.

2. सुबह 10 बजे के बाद सेंटर में इंट्री नहीं मिलेगी। एग्जाम स्टार्ट होने का समय 10.30 है.

3. एग्जाम खत्म होने के बाद ही सेंटर से बाहर जाने की परमिशन मिलेगी.

4. सेंटर सुप्रिटेंडेंट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, विशेष रूप से अपनी आंसर

सीट में रोल नंबर लिखने के लिए.

5. आपको किसी भी अनुचित व्यवहार में शामिल नहीं होना चाहिए। यदि पाया जाता है, तो आप पर अनुचित साधन (यूएफएम) गतिविधि के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

6. सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए फेक वीडियो और मैसेज पर विश्वास न करें। अफवाह भी न फैलाएं.

7. आपको केवल ब्लू/रॉयल ब्लू बॉलपॉइंट/जेल/फाउंटेन पेन, पेंसिल, इरेजऱ, स्केल, शार्पनर, ज्योमेट्री इंस्ट्रूमेंट्स, कलर्स, ब्रश, एडमिट कार्ड और स्कूल का पहचान पत्र, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजऱ 50 मिली आदि एक पारदर्शी थैली में लाना है। सेंटर के अंदर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की अनुमति नहीं है.

8. यदि आप रेग्युलर स्टूडेंट्स हैं तो स्कूल यूनिफॉर्म में ही एग्जाम देने आना है। प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ये रूल लागू नहीं।

स्टूडेंट फ्री मन से एग्जाम देने आएं। इनके सुरक्षा एवं सुविधा के लिए सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं करा दी गई हैैं। एग्जाम के साथ स्टूडेंट की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में शामिल है।

नीलम सिंह, प्रिंसिपल, संत अतुलानंद कानवेंट स्कूल, कोईराजपुर

सीबीएसई के प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी जरूरी व्यवस्था कर दी गई है। एग्जाम रूम को तीन बार सैनिटाइज किया जाएगा। साथ किसी स्टूडेंट को सर्दी-जुकाम से पीडि़त होने पर उन्हें अलग कमरे में एग्जाम देने की भी व्यवस्था है.

पुष्प अग्रवाल, डायरेक्टर, हैप्पी होम स्कूल

मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ एग्जाम रूम में सोशल डिस्टेंस को भी कड़ाई से पालन किया जा रहा है। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता में है। कोविड गाइडलाइन को फालो करते हुए एग्जाम हो रहा है.

मनोज बजाज, डायरेक्टर, जयपुरिया स्कूल

सीबीएसई की परीक्षाएं कोविड प्रोटोकाल के साथ कराई जाएगी। परीक्षार्थियों, शिक्षकों के लिए फेस मास्क अनिवार्य होगा। किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गुरमीत कौर, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive