आजकल के महंगाई के दौर में लोग जिदंगी की तमाम जरूरतों जैसे घर कार आदि खरीदने या व्‍यापार बढ़ाने के लिए बड़े बड़े लोन यानि कर्ज तो ले लेते हैं लेकिन उन्‍हें चुका पाना सबके लिए आसान नहीं होता। यही वजह है कि कई लोग जिंदगी पर अपनी इच्‍छाओं को मारते रहते हैं लेकिन लोन नहीं लेते। तो चलिए कर्ज के मामले में ही सही हम आपकी जिंदगी आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शिव की नगरी काशी में एक ऐसा मंदिर है जहां दर्शन मात्र से आपकी जिंदगी कर्ज के जंजाल से मुक्‍त हो जाएगी।

काशी के ऋणहरेश्वर महादेव मिटा रहे हैं जिंदगी से लोन का जंजाल
यूं तो पूरी दुनिया में हर देश, हर शहर में दुखों का अंबार दिख जाता है, लेकिन बनारस शहर के लोगों को किसी तरह का कोई दुख इसलिए नहीं सताता क्योंकि बाबा विश्वनाथ के इस शहर में हर दुख का इलाज है। सब जानते हैं कि इंसान की जिंदगी के तमाम दुख दर्द में से एक है कर्ज का दर्द। कई बार लाइफ में आने वाले उतार चढ़ाव के चलते और कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंसान को लोन लेना पड़ता है। आजकल तो घर की ज्यादातर बड़ी जरूरतें EMI के दम पर ही पूरी होती हैं। लोन लेना तो आसान है लेकिन इसकी अदायगी न हो पाना बहुत सारे लोगों के लिए दुख का कारण बन जाता है। शिव की नगरी बनारस में भगवान शंकर ऋणहरेश्वर या ऋण मुक्तेश्वर महोदव के रूप में खुद विराजमान होकर लोगों की जिंदगी कर्ज या लोन के कष्ट से मुक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मिलिए दुनिया के सबसे खुशहाल शख्स से पिछले 15 साल से नहीं हुआ दुखी
माता पिता के ऋण से भी यहां मिलती है मुक्ति
कहते हैं कि आप भले ही सारे कर्ज चुका लें लेकिन माता-पिता के ऋण से मनुष्य को कभी मुक्ति नहीं मिलती, लेकिन बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव के दर्शन मात्र से मनुष्य को इससे भी निजात मिलती है।  काशी खंड में इसका उल्लेख मिलता है। वीडियो में स्वयं करिए ऋण मुक्तेश्वर महादेव के पावन दर्शन।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं और ट्रैकर्स के स्वर्ग हेमकुंड साहिब की यात्रा आपको दे जाती है यह सब कुछ

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Inextlive