कुछ दिन पहले उत्‍तराखंड में बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री से भरे 24 ट्रकों को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने हरी झंडी दिखा कर दिल्‍ली स्थिति कांग्रेस मुख्‍यालय से रवाना किया था. लेकिन वे उत्‍तराखंड में पीडि़तों तक पहुंचने से पहले ऋषिकेश में फंसे हुए हैं. आखिर किसने रोकी उनकी मदद पढि़ए एक रिपोर्ट...


राहत या सियासतसोमवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय से सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने राहत सामग्री से भरे 24 ट्रकों को हरी झंडी दिखा कर उत्तराखंड के लिए रवाना किया था. ये सामग्री बाढ़ पीडि़तों में बांटे जाने हैं. लेकिन ये ट्रक बीच में फंस गए. इस पर कांग्रेस कुछ बोलने को तैयार नहीं है वहीं भाजपा इसे कांग्रेस का असली चेहरा करार दिया है. हालांकि एक ओर वह यह भी कह रही है कि वे पीडि़तों के रेस्क्यू होने तक कोई राजनीति नहीं करेंगे. जबकि दूसरी ओर पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावेड़कर और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस मौके पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सब वोट बैंक की पॉलिटिक्स है.किसने रोकी मदद
कांग्रेस ने मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर ट्रकों को रवाना तो कर दिया लेकिन उसकी कोई खोजखबर नहीं ली. ड्राइवरों का कहना है कि ट्रकों में डीजल नहीं है. इसके लिए उन्हें पैसे भी नहीं दिए गए थे. टीवी पर तो ड्राइवरों ने राहत सामग्री बेच कर अपना गुजारा करने की बात तक कह डाली थी. उनका कहना था कि ट्रक मालिक ने डीजल डलवा दिया था अब आगे जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है. फिलहाल कांग्रेस की ओर से किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh