खबर है कि उत्‍तराखंड में बीते दो दिनों से भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. इस बर्फबारी और बारिश के बाद सोमवार रात पिथौरागढ़ में स्थित सेना के कुमांउ स्‍काउट्स की सियालेक सीमा चेकपोस्‍ट पर हिमस्‍खलन भी हो गया. अचानक हुए इस हिमस्‍लखन में दो जवानों की मौत हो गई. वहीं एक अन्‍य लापता है. घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ऐसे मौसम में अब भूस्‍खलन की चिंता को देखते हुए लोग घरों से भी बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.

क्या है जानकारी
जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया है कि चेकपोस्ट पर तैनात कुल आठ जवानों में से पांच जवानों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सुशील कुमार ने बताया कि जिले के उंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही थी. ऐसे में बीती रात चेकपोस्ट पर अचानक हिमस्खलन हो गया. ये सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि नीचे ख्ाड़े लोग कुछ समझ नहीं पाए और उनके ऊपर अचानक से पत्थरों की बारिश हो गई.
लोगों को किया गया आगाह
उन्होंने बताया कि इस घटना में दो जवानों की मृत्यु हो गयी है. वहीं एक अन्य की तलाश अभी भी की जा रही है. घटना के बाद से आसपास क्षेत्रों में भी लोगों को आगाह कर दिया गया है. ऐसे में खबर सुनने के बाद खुद ही लोगों ने मौसम के सही न होने तक घर से निकलने से परहेज करना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर एक अन्य घटना में, बागेश्वर जिले के कपकोट में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो गया.
घर ढहने से गई एक जान
इस भूस्खलन में एक घर ढह गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी ने बताया कि भारी बारिश और बर्फबारी के चलते पूरे प्रदेश में खास चौकसी बरती जा रही है और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी और बारिश हो रही थी. यह बर्फबारी और बारिश कल रात तक जारी रही.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma