पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि गत वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की तादाद में काफी वृद्धि होगी। कहा जिस प्रकार से बड़ी संख्या में यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रा मार्गो पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों की बुकिंग में इजाफा जारी है संभावना है कि अबकी बार भी यात्रा पिछले वर्ष के 56।31 लाख श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को पीछे कर देगी।

देहरादून (ब्यूरो) पर्यटन मंत्री के अनुसार यात्रा से पहले यात्रा मार्गो पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों के लिए यात्रियों ने 22 फरवरी 2024 से अब तक 8.05 करोड़ की बुकिंग करवा ली है। इस आंकड़े में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए बीते 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए थे।

रजिस्ट्रेशन पर एक नजर
-गंगोत्री के लिए-- 273691
-यमुनोत्री के लिए --249864
-केदारनाथ के लिए-- 512976
-बद्रीनाथ के लिए --429949
-हेमकुंड साहिब के लिए --22961
-कुल रजिस्ट्रेशन---1489441

कंट्रोल रूम सुबह 7 से रात 10 बजे तक
पर्यटन मंत्री ने बताया चारधाम यात्रा को देखते हुए स्टेट लेवल कंट्रोल रूम की स्थापना दून के उत्तराखंड टूरिज्म डेवलेपमेंट बोर्ड मुख्यालय पर की गई है। ये कंट्रेाल रूम पूरे यात्रा काल तक संचालित होगा। रोजाना सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक संचालित कंट्रोल रूम वर्तमान में भी संचालित है।

पर्यटन मंत्री बोले-की गई हैं व्यवस्थाएं
यात्रियों को दर्शनों के दौरान वेट न करना पड़े, टोकन व स्लॉट की व्यवस्था शुरू की गई है। वहीं, रजिस्ट्रेशन, टोकन व सत्यापन के लिए व्यवस्था के लिए कार्यरत एजेंसी के साथ टूरिज्म के अधिकारियों द्वारा धामों का स्थलीय निरीक्षण जिला प्रशासन, पुलिस अफसरों के साथ कर स्थल भी चयनित किये जाने प्रस्तावित हैं। इस व्यवस्था के लागू होने पर किसी भी यात्री को कतार व लाइन में एक घंटे से अधिक का इंतजार नहीं कराना होगा।

सहायता मित्रों की तैनाती
बताया गया है कि यात्रा के दौरान 115 उपनल और पीआरडी के माध्यम से टूरिस्ट सुरक्षा व सहायता मित्रों की तैनाती की जा रही है। जिसका लाभ यात्रियों को मिल सकेगा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive