सैटरडे को सीएम विजय बहुगुणा ने गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के पर्यटन भवन से 'उत्तराखंड एडवेंचर कार रैलीÓ को फ्लैग ऑफ किया. इस मौके पर उन्होंने विनर को पांच लाख सेकेंड को तीन लाख और थर्ड प्लेस पर रहने वाले रैली विजेता को दो लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि टूरिज्म ही उत्तराखंड की पहचान है. पर्यटन यहां की संजीवनी जैसी है. इसके अलावा फस्र्ट प्लेस पर आने वाली महिला को एक लाख पुरस्कार मिलेगा.


डीएम दून व दो महिलाएं भी शामिलसीएम ने कहा कि पर्यटकों के आने से यहां टूरिज्म से जुड़े हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। आपदा के बाद राज्य में हजारों की संख्या में पर्यटकों का आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। दरअसल, उत्तराखंड एडवेंचर कार रैली का आयोजन 21 से 24 दिसंबर तक किया जा रहा है। 850 किमी की यात्रा कार रैली से तय करनी होगी। कार रैली में दो महिलाओं के अलावा देहरादून के डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। पार्टिसिपेट करने वाली टीम में एक ड्राइवर व एक नेविगेटर होगा। रैली राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों से होकर गुजरेगी। रैली का आयोजन मोटर स्पोर्ट क्लब हिमालयन मोटर स्पोर्ट के सहयोग से किया जा रहा है। ऐसा है रूट प्लान
रैली की शुरुआत में ऋषिकेश, शिवपुरी, देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली, जोशीमठ होते हुए औली तक पहुंचेगी। 23 दिसंबर को औली से उत्तर कर कर्णप्रयाग, होते हुए चौखटिया, मासी, भिकियासैंण, भतरौजखान, तोताराम होकर गर्जिया पहुंचते हुए 280 किमी का सफर तय करेगी। 24 दिसंबर को गर्जिया क्र(रामनगरक्र) में सांसद गढ़वाल सतपाल महाराज द्वारा सुबह छह बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा। इसके बाद नैनीडांडा, हल्दूखाल, केदावन, कांडा नाला, रथबाढ़ाव, कुगड्डा, कोटद्वार होते हुए देहरादून व मसूरी पहुंचेगी, जहां रैली का समापन होगा।

Posted By: Inextlive