DEHRADUN : सपनों के सौदागर ने छात्रों को सुनहरे सपने दिखाकर लाखों रुपए की चपत लगा दी. घटना बसंत बिहार थाना एरिया की है. पीडि़त छात्रों ने एसपी देहात ममता बोहरा से मिलकर मामले की शिकायत की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात ने बसंत विहार पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.


नहीं लौटाये जा रहे रुपए   बसंत विहार एरिया में एआईआईए (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स) है। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों छात्र ने हजारों रुपए देकर प्रवेश लिया था। करीब छह माह के कोर्स करने पर छात्रों को प्रमाण पत्र दिए जाने थे, लेकिन कोर्स करने के बाद भी छात्रों को डिग्र्री नहीं दी गई। जब छात्रों को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने इंस्टीट्यूट संचालक से पैसे वापस दिए जाने की डिमांड की, लेकिन इंस्टीट्यूट संचालक अब पैसे देने को तैयार नहीं है। जिससे आहत दर्जनों छात्र ने फ्राइडे को एसपी देहात ममता बोहरा से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात ममता बोहरा ने बसंत विहार पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive