- रामनगर में जिलों के सीईओ व संकलन केंद्रों के उपनियंत्रकों की हुई बैठक

RAMNAGAR: बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) की जिम्मेदारी तय कर दी है। यदि परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की त्रुटि मिलेगी तो सीईओ को जिम्मेदार मानते हुए उन पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के सीईओ, संकलन केंद्रों के नियंत्रक व उपनियंत्रकों की बैठक में अधिकारियों ने यह बात कही।

नकलविहीन परीक्षा पर जोर

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरके उनियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नकलविहीन परीक्षा कराने पर जोर दिया। उनियाल ने मूल्यांकन केंद्र में नकल पकड़े जाने पर कक्ष निरीक्षक पर कार्रवाई किए जाने की बात कही। सीईओ से कहा गया कि शांतिपूर्वक परीक्षा कराना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने मूल्याकंन कार्य बेहतर तरीके से करने व लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने प्रश्न पत्रों की प्राप्ति, उनके रखरखाव एवं सुरक्षा की जानकारी दी। कहा कि वितरण के लिए प्रश्नपत्रों को खोलने में लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा नकल रोकने के लिए सचल दल, केंद्र निरीक्षक व पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, मुख्य संकलन केंद्र से बंडलों का मूल्यांकन केंद्रों को भेजने पर चर्चा की गई। अपर सचिव बीएमएस रावत, अपर सचिव एनसी पाठक, उपसचिव सीपी रतूड़ी, शोध अधिकारी मनोज पाठक, नंदन सिंह बिष्ट ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रजेंटेशन दिया।

Posted By: Inextlive