DEHRADUN : इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर परिक्षीत कुमार के घर से मिले डॉक्युमेंट्स की पड़ताल सीबीआई ने शुरू कर दी है. वेडनसडे को टीम ने कुमार के दून दिल्ली और मुजफ्फरनगर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान टीम ने ज्वेलरी कैश व प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज के साथ बैैंक पासबुक को भी अपने कब्जे में लिया था. डीआईजी सीबीआई निलाभ किशोर ने बताया सभी दस्तावेज की जांच शुरू कर दी गई है.


कई डॉक्युमेंट्स लिए कब्जे में  करीब एक साल पहले प्रवर्तन निदेशालय में बतौर एडिशनल डायरेक्टर ज्वॉइन करने वाले परिक्षीत कुमार के अलग-अलग ठिकाने से मिले प्रॉपर्टी के दस्तावेज की पड़ताल शुरू हो चुकी है। सीबीआई ने दून, दिल्ली और मुजफ्फरनगर स्थित कुमार के घर से प्रॉपर्टी के कई डॉक्युमेंट्स अपने कब्जे में लिए हैं। सूत्रों की माने तो तमाम दस्तावेज को देखकर सीबीआई के अधिकारी भी खासे हैरान हैैं कि परिक्षीत कुमार के पास इतनी प्रॉपर्टी आई कहां से। टीम ये भी जानने का प्रयास कर रही है कि संपति किस-किस डेट पर खरीदी गई। क्या प्रवर्तन डिपार्टमेंट में आने के दौरान भी कुमार ने कोई प्रॉपर्टी ली है आदि की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Posted By: Inextlive