-बच्ची के पांच परिजनों के अलावा दून हॉस्पिटल से एक और सैंपल लिया

-दून में भर्ती हैं चार पेशेंट्स, अब तक जिले में सैंपलिंग की संख्या 100 पहुंची

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : डेंगू से सीएमआई हॉस्पिटल में बच्ची की मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग की खलबली मच गई है। बुधवार को महकमे की टीम ने बच्ची के घर पहुंचकर परिवार को पांच लोगों के सैंपल लिए। इधर, डेंगू के पॉजिटिव मामला छुपाने पर सीएमओ कार्यालय अब गुरुवार को सीएमआई हॉस्पिटल को नोटिस थमाने की तैयारी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अचानक डेंगू के मामले सामने आने पर प्रभारी सीएमओ डा। जंगपांगी ने नगर निगम सहित सीएमओ कार्यालय के डेंगू से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक बुलाई है।

सीएमओ ऑफिस में मीटिंग

सोमवार रात सीएमआई हॉस्पिटल में क्ख् वर्षीय दून के कांवली रोड निवासी बच्ची की मौत हो गई थी। इस खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। बुधवार को विभाग की टीम बच्ची के घर पहुंची, जहां से पांच परिजनों के ब्लड सैंपल लिए गए। प्रभारी सीएमओ का कहना है कि बच्ची में डेंगू का पॉजिटिव सिमटम्स मिले हैं, लेकिन सीएमआई हॉस्पिटल ने पेशेंट को दून हॉस्पिटल के लिए रेफर नहीं किया, जबकि पहले ही शहर के सारे हॉस्पिटल्स को पहले ही अवगत करा दिया गया है। डेंगू का मामला छुपाने के लिए अब सीएमओ ऑफिस से गुरुवार को सीएमआई हॉस्पिटल को नोटिस दिया जा रहा है। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि दून हॉस्पिटल में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या चार पहुंच गई है। बुधवार को एक और मरीज भर्ती हुआ है। उसका सैंपल लिया गया है। प्रभारी सीएमओ के अनुसार अब तक जिले में करीब क्00 मरीजों की सैंपलिंग हो चुकी है। उनका कहना है कि नवंबर तक डेंगू के लार्वा का असर रहेगा। इसलिए अब भी लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।

Posted By: Inextlive