- साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से निल में दर्ज मामला सेलाकुई थाने पहुंचा

- सेलाकुई थाने की पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून,

सेलाकुई थाना अंतर्गत भगवानपुर राजावाला की एक युवती के खाते से साइबर ठग ने एक लाख 24 हजार रुपये से अधिक की रकम निकाल ली। युवती के प्रार्थना पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने निल में मुकदमा दर्ज कर सेलाकुई थाने भेजा। थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक करेंगे।

खुद को बताया कंपनी का कर्मचारी

भगवानपुर राजावाला निवासी शालिनी केस्टवाल पुत्री हेमंत कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके अनुसार 24 अप्रैल को शालिनी के मोबाइल फोन पर काल आयी। फोन करने वाले ने अपने आपको एमेजन कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आप कंपनी के माध्यम से काफी शा¨पग करती हैं। इस कारण आपको हमारी स्कीम के तहत इनाम के लिए चुना गया है। इसको प्राप्त करने के लिए पांच हजार रुपये देकर एमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। फोन करने वाले ने युवती को अपनी बातों में फंसाकर गिफ्ट कार्ड के कोड प्राप्त कर लिए। जब फोन पर कुछ शक हुआ तो उसने कार्ड प्रक्रिया को कैंसिल करने कहा, साइबर ठग ने कैंसिल करने की बजाय उसके खातों से अलग अलग ट्रांजक्शन कर एक लाख चौबीस हजार एक सौ अठारह रुपये निकाल लिए। ठगी का शिकार युवती ने बैंक जाकर अपने एटीएम ब्लाक कराए और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को तहरीर दी। थानाध्यक्ष सेलाकुई विनोद राणा के अनुसार साइबर क्राइम थाने से जांच के बाद निल में मुकदमा दर्ज कर सेलाकुई भेजा गया है। जिसके आधार पर सेलाकुई थाने में मुकदमा अपराध संख्या देकर उसे दर्ज किया गया। मामले की जांच कोतवाल राजीव रौथाण करेंगे।

Posted By: Inextlive