DEHRADUN : दोस्त के साथ बरेली गए युवक की हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में डेथ हो गई. घटना की सूचना न मिलने पर परिजनों ने रायपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. जांच में लगी पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया. बताया जा रहा है कि दोनों लोग नशे की खेफ लेने बरेली गए थे. मृतक का हरिद्वार पुलिस पहले ही अंतिम संस्कार कर चुकी है.


राहुल के साथ गया था बरेली राजपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को ऋषि विहार सहस्रधारा रोड निवासी 26 ïवर्षीय अभिषेक अपने मित्र राहुल के साथ बरेली के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अभिषेक के पिता बाबू लाल ने 27 सितंबर को रायपुर थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में राहुल को हिरासत में लिया गया था, जिसने पूछताछ में बताया कि 26 सितंबर को बरेली से लौटते वक्त उन्हें हरिद्वार तक ही ट्रेन मिली थी। रात करीब साढ़े नौ बजे वे लोग ट्रेन से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसी दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से राहुल की डेथ हो गई। यह देख वह मौके से भाग निकला। परिजनों ने किया हंगामा


शिनाख्त न होने पर हरिद्वार पुलिस पहले ही शव का अंतिम संस्कार कर चुकी है। मृतक की शिनाख्त अभिषेक के रूप में राहुल ने फोटो देखकर की, जिसके बाद घटना की सूचना थर्सडे को परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन रायपुर थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि राहुल पर अभिषेक की हत्या की है। हालांकि पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया। नशे के सौदागर थे युवक

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बरेली से दून में नशे की सप्लाई करते हैं। 26 तारीख को भी दोनों लोग नशे की खेफ लेने बरेली गए थे, लेकिन लौटते वक्त हादसा हो गया। इसके बाद राहुल मौके से भाग निकला। पुलिस पूछताछ में राहुल ने कबूल किया गया है कि वे नशा लेने ही बरेली गए थे। ट्रेन में सफर करते वक्त दोनों नशे में थे। संभवत: इसी वजह से अभिषेक ट्रेन की चपेट में आ गया। एसओ शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल राहुल को पुलिस हिरासत में रखा गया है।

Posted By: Inextlive