मेरा व मेरी पार्टी का मामला है

राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर करारी हार के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस्तीफा देने की मांग सिरे से खारिज कर दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बोल रहे थे कि चुनाव में हार के बार रिजाइन करने का कोई मतलब नहीं बनता है। क्योंकि यह मामला मेरे और मेरी पार्टी का है। इसलिए इस्तीफा देने का कोई मतलब नहीं बनता। सीएम रावत ने स्पष्ट किया है कि वह कहां से विधानसभा का उपचुनाव लड़ेंगे। इसका इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी वक्त काफी है। कहां से चुनाव लड़ूंगा, इस पर समय आने पर बता दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive