- सीएम ने ख्यारसी में विकेंद्रीकरण जलागम परियोजना में निर्मित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का किया लोकापर्ण

- 25-25 किलोवाट के दस हजार छोटे सोलर पावर प्रोजेक्ट से यूथ दिया जाएगा रोजगार

DEHRADUN: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ख्यारसी में विकेंद्रीकरण जलागम परियोजना के तहत निर्मित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का लोकापर्ण किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि जल्द ही 25-25 किलोवाट के दस हजार छोटे सोलर पावर प्रोजेक्ट की योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाई जाएगी। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के सरकार प्रयास कर रही है। इस दौरान सीएम ने प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने वाली केंद्रीय व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी।

96 ग्रोथ सेंटर्स की स्वीकृति

सीएम टीएसआर ने कहा कि ग्रोथ सेंटर नया कांसेप्ट है। न्याय पंचायत स्तर पर अलग-अलग उत्पादों की विविधता के अनुसार ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि हाल ही में सरकार की ओर से 96 नए ग्रोथ सेंटर्स को स्वीकृति दी गई है। इन ग्रोथ सेंटर्स में स्थानीय उत्पाद की ब्रा¨डग, पैके¨जग, प्रोसे¨सग आदि के जरिए स्थानीय काश्तकारों को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ख्यारसी एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर कांसेप्ट से भी ज्यादा विस्तृत है और अभी इसके विस्तार की और भी संभावनाएं हैं। कहा कि सरकार ने पूर्व में निर्धारित सहकारिता लोन की एक लाख की इंटरेस्ट फ्री धनराशि को बढ़ाकर तीन लाख कर दिया गया है। वहीं स्वयं सहायता समूहों के लिए यह राशि पांच लाख कर दी गई है। इससे पहले सीएम ने थत्यूड़ से ख्यारसी के बीच परोड़ी, बंगार, टिकरी, ललोटना व क्यारी के लोगों से संवाद कर समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, डीएम मंगेश घिल्डियाल, एसएसपी डॉ। योगेंद्र सिंह रावत, सीडीओ अभिषेक रुहेला, राज्यमंत्री महावीर रांगड़, क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक राजपुर खजनदास आदि मौजूद रहे।

सीएम की घोषणाएं

- ललोटना में सामुदायिक भवन का निर्माण

- राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी और बगियाल थौलधार में दो-दो क्लासरूम का निर्माण

- थत्यूड़ नहर का होगा पुनर्निर्माण, ख्यारसी से डांडा मोटर मार्ग का निर्माण

- क्यारी से सुरकंडा ट्रैक रूट का होगा निर्माण

- थत्यूड़-अकलाड मार्ग के मोटर किलोमीटर 19 से चामासारी तक द्वितीय चरण का सड़क निर्माण

- देवलसारी में इको पार्क का निर्माण, साटागाड-फेंटी-किमोडा और ¨रगालगड मोटर मार्ग का निर्माण।

- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पर्यटन के अंतर्गत दी जाएंगी दस हजार मोटर बाइक

- इसमें दो साल का ब्याज राज्य सरकार करेगी वहन

Posted By: Inextlive