सुबह सबसे पहले साढ़े नौ बजे चकराता रोड स्थित ईदगाह में अदा की जाएगी नमाज

DEHRADUN : फ्0 दिन लंबे रमजान के बाद आखिरकार संडे शाम को ईद का चांद नजर आ गया। चांद नजर आते ही रोजेदारों के चेहरे खिल गये और लोग ईद की तैयारियों में जुट गये।

कई दिनों से थी तैयारी

शहर में पिछले कई दिनों से लोग ईद की तैयारियों में जुट गये थे। बाजारों में पिछले कई दिनों से रौनक थी। लोग कपड़ों के साथ ही बर्तन, ज्वैलरी, फर्नीचर आदि की खरीदारी कर रहे थे। ईद के चांद को लेकर शाम तक असमंजस की स्थिति थी, लेकिन शाम को ईद का चांद दिखते ही तय हो गया कि सोमवार को ईद मनाई जाएगी।

सबसे पहले ईदगाह में होगी नमाज

ईद के मौके पर सोमवार को शहर की विभिन्न मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाएगी और रोजेदार देश और समाज की तरक्की की दुआ मांगेंगे। सुबह सबसे पहले साढ़े नौ बजे चकराता रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद सभी मस्जिदों में कुछ-कुछ समय के अंतराल पर नमाज अदा की जाएगी। ताकि किसी भी रोजेदार की नमाज छूट न जाए। ईद की नमाज के बाद कई जगहों में ईद के मेले भी होंगे।

Posted By: Inextlive