सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फ्राइडे को रुड़की में रोटर प्रेसिजन इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेक इन इंडिया के तहत पहली ड्रोन फैक्ट्री का शुभारंभ किया. सीएम ने स्वदेशी तकनीक से बनाए जा रहे ड्रोन की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि यह दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक है जब देश की सबसे बड़ी और प्रदेश की पहली मॉडर्न ड्रोन तकनीक फैक्ट्री की शुरुआत हुई है।


देहरादून, ब्यूरो : सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मेक इन इंडिया के तहत ड्रोन तकनीक और हथियार निर्माण के क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य कर रहा है। भारत तमाम देशों को हथियार निर्यात कर रहा है, जो भारत को एक विश्व शक्ति के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक परिस्थितियों के लिहाज से बेहद जटिल है। यहां ड्रोन टेक्नोलॉजी बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है। ड्रोन का राज्य में और कितना बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके लिए सभी विशेषज्ञ अपने सुझाव सरकार तक पहुंचा सकते हैं। राज्य सरकार राज्य हित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अवश्य संज्ञान लेगी। ड्रोन फैक्ट्री में हर माह 150 से अधिक सर्वेक्षण ड्रोन बनाए जाएंगे, इसके अलावा भारतीय सेना के लिए 50 से ज्यादा एडवांस ड्रोन बनाने की क्षमता है।

Posted By: Inextlive