DEHRADUN : मसूरी विंटर कार्निवाल को लेकर स्टेट गवर्नमेंट कार्निवाल के हिट होने का ढोल पीट रही हो लेकिन सच्चाई किसी से छुपी नहीं है. बाहर से आने वाले पर्यटकों को न तो कार्निवाल के बारे में कोई जानकारी है बल्कि होटल व्यवसायी भी कार्निवाल के नाम पर टूरिस्ट की आमद पर खास फर्क नहीं पडऩे की बात कह रहे हैं. पुलिस कार्निवाल व्यवस्था में व्यस्त है तो शाम के वक्त कई इलाकों में ट्रैफिक जाम पिछले दिनों से आम बात हो गई है. कार्निवाल की हवा निकलने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात को विकास होटल में दर्शकों की कमी के कारण मजबूर होकर प्रशासन को फ्री पास इंट्री करवाना पड़ रही है.


भीड़ न जुट पाने का मलाल आपदा के बाद भी उत्तराखंड के ज्यादातर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस सुरक्षित हैं। इसको लेकर मसूरी में प्रदेश सरकार के जरिए बीते 27 दिसंबर से विंटर कार्निवाल का आगाज किया गया है। कई एडवेंचर प्रोग्राम्स के अलावा नामचीन हस्तियों को कार्निवाल में परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया है, लेकिन कार्निवाल में पर्यटकों की आमद तो छोडि़ए शाम के कल्चरल इवेंट्स में कलाकारों को परफॉर्मेंस दिखाने तक के लिए भीड़ नजर नहीं आ रही है। पहली शाम जब टॉम अल्टर गालिब प्ले कर रहे थे। आधा हॉल भी भरा नजर नहीं आया। दूसरी शाम फैशन शो और तबला वादक विक्रम घोष परफार्म कर रहे थे तब भी हाल खाली नजर आया। इसके बाद यहां मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने विद आउट टिकट भीड़ को फ्री इंट्री दिलाई। न्यू इयर सेलिब्रेशन का इंतजार
यही नहीं कार्निवाल में नियम कानूनों की भारी अनदेखी देखने को मिली। कहने के लिए कार्निवाल में नाइट कल्चरल एक्टिविटीज 10 बजे रात तक संपन्न हो जाने तय हुए थे, लेकिन साढ़े बारह बजे रात तक यहां प्रोग्राम्स चल रहे हैं। पहले ही दिन ऐसा देखने को मिला, फिलहाल कार्निवाल के बारे में स्थानीय होटल व्यवसायी खास फर्क न पडऩे की बात कह रहे हैं। अब उनकी निगाहें न्यू इयर सेलिब्रेशन पर टिकी हैं। होटल कारोबारियों का कहना है कि अब थोड़ा बहुत टूरिस्ट का आने का सिलसिला शुरू हुआ है।

Posted By: Inextlive