आईएमए में जम्मू-कश्मीर और लेह के स्कूली बच्चे

देहरादून। देश भर में राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए इंडियन आर्मी के पहल पर जम्मू-कश्मीर, लेह के स्कूली बच्चों ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत आईएमए का दौरा किया। सेना अधिकारी और चार सैन्यकर्मी के नेतृत्व 20 छात्रों और 02 शिक्षकों की एक टीम ने इस प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान का दौरा किया। आईएमए के डिप्टी कमांडेट और मेजर जनरल जीएस रावत के साथ बात की।

राज्यपाल से मिले नागालैंड के स्टूडेंट्स

देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से ट्यूजडे को राजभवन में 14 बटालियन असम राइफल्स के सहयोग से राष्ट्रीय सद्भावना भ्रमण पर आए नागालैंड राज्य के स्टूडेंट्स ने भेंट की। नागालैंड राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से 20 स्टूडेंट्स अंगामी व जिमनेगम जनजाति समुदाय से रहे, जिनमें अधिकतर स्टूडेंट्स आर्थिक रूप से कमजोर हैं। 14 बटालियन असम राइफल्स के सहयोग से इन स्टूडेंट्स को 20 जनवरी से 31 जनवरी तक कोहिमा से दिल्ली, दून व मसूरी के ऐतिहासिक व राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, टूरिस्ट प्लेसेस का विजिट करवाया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि इंडियन आर्मी द्वारा सीमांत क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय सद्भावना भ्रमण करवाना सराहनीय पहल है। राज्यपाल ने बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने सभी बच्चों को कॉफी मग भेंट किए।

Posted By: Inextlive