Dehradun : मसूरी की ग्यारह वर्षीय छात्रा ख्याति हरि स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो जूनियर मास्टर शेफ के टॉप टेन में पहुंची है. किसी भी रियलिटी शो में पहुंचने वाली ख्याति मसूरी से पहली लड़की है. ख्याति के शो के टॉप टेन में पहुंचने पर उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने मसूरी पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया.


बचपन से ही खाना बनाने को शौक
मसूरी पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में ख्याति हरि ने बताया कि जब वह टीवी पर मास्टर शेफ कार्यक्रम देखती थी तो उसके मन में भी शो में भाग लेने का मन करता था। अब यह इच्छा पूरी हो गई है। ख्याति ने बताया कि उसे बचपन से ही खाना बनाना अच्छा लगता था और आठ साल की उम्र में ही वह खाना बनाने लगी थी। उसने बताया कि जूनियर मास्टर शेफ में उसने दो डिश बनाई जिसमें एक फ्लोटिंग एप्पल सिनमिंट केक व दूसरी बेबी कदलंबा बनाया। कदलंबा बेबी केक जब कार्यक्रम के शेफ कुनाल कपूर व विशाल खन्ना ने चखा तो वह दोनों उंगलियां चाटते रह गए। ख्याति की दादी संजोग हरि बताती हैं कि कदलंबा पंजाब की प्राचीन डिश है, जो अब बहुत कम घरों में बनती है। ख्याति की मां स्मृति हरि का कहना है कि ख्याति को जब हमारा बनाया खाना अच्छा नहीं लगता था तो वह खुद ही खाना बनाती थी। ख्याति की पिता विकास हरि का कहना है कि जिस प्रकार से ख्याति शो के टॉप टेन में पहुंची है। उससे पूरी उम्मीद है कि जूनियर मास्टर शेफ का खिताब भी वही जीतेगी।

Posted By: Inextlive