Dehradun: निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मेयर और पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए जान फंूक डाली. शहर के लगभग हर इलाकों में प्रत्याशियों ने तूफानी दौरों के साथ आखिरी समय तक प्रचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बीजेपी से मेयर पद के उम्मीदवार विनोद चमोली बसपा से रजनी रावत और कांग्रेस से सूर्यकांत धस्माना ने राजधानी के हर इलाकों में पहुंचकर प्रचार के आखिरी दिन वोट मांगे. वहीं पार्षदों ने जुलूस रैली और पैदल चलकर अपने-अपने वार्ड में पहुंचकर जनसंपर्क के जरिए वोट मांगे. इधर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चारों ओर रैली के कारण शाम पांच बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था आउट ऑफ ट्रैक रहा.


आखिरी दिन झोंक दी ताकत एक दिन बाद 28 अप्रैल को निकाय को चुनाव संपन्न होने हैं। इसके एक दिन पहले फ्राइडे को मेयर पद के 10 और पार्षद पद के करीब 288 प्रत्याशियों ने जी-तोड़ मेहनत के साथ आखिरी दिन वोट मांगे। आखिरी दिन सुबह आठ बजे से प्रचार शुरू हो गया था, जो शाम पांच बजे तक जारी रहा। शहर के जिस सड़क, गली, मोहल्ला या फिर इलाके में नजर पड़ी, वहीं रैलियों का हुजूम देखने को मिला। बीजेपी ने मेयर पद के प्रत्याशी विनोद चमोली ने धर्मपुर, अंबीवाला गुरुद्वारा, घंटाघर, परेड ग्राउंड सहित तमाम इलाकों में पहुंचकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आखिरी दिन वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कई शीर्ष नेता और प्रत्याशी भी मौजूद थे। BSP ने दिखाया दम
बसपा से मेयर पद की प्रत्याशी रजनी रावत ने भी खुली जीप में शहर के हर इलाके में पहुंचकर हाथ जोड़ते हुए वोट मांगे। प्रचार के आखिरी दिन रजनी रावत के प्रचार में मोटरसाइकिल और गाडिय़ों की करीब आधा किमी तक लंबी कतारें देखी गई। जबकि सैकड़ों समर्थक उनके चुनाव प्रचार की रैली में शामिल हुए। रजनी रावत की चुनाव रैली घंटाघर से लेकर सहारनपुर रोड, निरंजनपुर सब्जी मंडी, जीएमएस रोड, बल्लीवाला चौक, बल्लूपुर चौक, चकराता रोड से वापस होते हुए कार्यालय तक पहुंची। इस दौरान उनके साथ बिग बॉस की आर्टिस्ट लक्ष्मी नरायण त्रिपाठी भी मौजूद रही। हर इलाके में पहुंचकर मांगे vote वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सैकड़ों समर्थकों के साथ शहर के हर इलाके में पहुंचकर वोट मांगे। उनके साथ भी पार्टी के कई नेताओं के साथ पार्षद पद के प्रत्याशी भी मौजूद रहे। सूर्यकांत धस्माना की रैली शहर के हर इलाके में पहुंची, जहां उन्होंने हाथ हिलाते हुए वोट मांगे।

Posted By: Inextlive