DEHRADUN : डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी सपोर्टर्स और प्रिंसिपल में जमकर नोक-झोक हुई. मामला छात्र संसद के मुद्दों के पूरा न होने को लेकर था. बातचीत ने तूल पकड़ा तो दोनों में गर्मा-गर्मी होने लगी. इस बीच प्रिंसिपल ने कुछ स्टूडेंट लीडर्स को निशाना बनाते हुए उनकी पोल पट्टी सबके सामने खोल देने तक की बात कह दी. इस पर स्टूडेंट्स ने भी प्रिंसिपल पर कॉलेज में अव्यवस्था पर जिम्मेदार ठहराते हुए प्रिंसिपल की पोल खोलने की बात कह डाली. माहौल गर्म होते देख चीफ प्रॉक्टर कौशल कुमार और कुछ टीचर्स ने मिलकर बीच बचाव कर माहौल शांत कराया.


16 मांगों का लेकर हुआ बवालगढ़वाल संयोजक अंशुल चावला ने स्टूडेंट्स के 16 मुद्दों को लेकर एक मांग पत्र पिछले दिनों कॉलेज प्रिंसिपल को दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सैटरडे को स्टूडेंट्स के साथ मिलकर प्रिंसिपल का घेराव किया गया। स्टूडेंट्स कॉलेज में क्लास रुम्स बनाने, लैब की सही व्यवस्था जैसे मामले पर बातचीत की। माहौल शांत होने के बाद प्रिंसिपल डा। देवेंद्र कुमार भसीन ने सभी मांगों को लेकर डिपार्टमेंट के एचओडीज से दोबारा डीटेल्स लेने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। घेराव करने वालों में शंकर रावत, पारस गोयल, देवेंद्र बिष्ट, नरेंद्र, सचिन, समीर, पवन, राहुल, निखिल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive