DEHRADUN : बीते फ्राइडे को राज्य के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद अब औली में जूनियर नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप की संभावनाएं प्रगाढ़ हो गई हैं. 28 फरवरी से तीन मार्च तक होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए डब्ल्यूजीएफआई ने इन तारीखों पर अपना फाइनल टच भी दे दिया है. इधर 16 मार्च गुलमर्ग में हो रही नेशनल चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम तैयारी पर जुट गई है. औली में होने वाली जूनियर चैंपियनशिप के लिए 8-10 टीम के पार्टिसिपेट करने की संभावना है.


बर्फबारी न होने से था संशयबीते सालों की तर्ज पर इस बार भी औली में आगामी 28 फरवरी से जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की डेट्स तय हो गई हैं। डब्ल्यूजीएफआई के सहयोग से विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड के अलावा यूपी, पंजाब, जेएंडके, हिमाचल व दिल्ली की टीम्स पार्टिसिपेट करेंगी। इसके लिए 27 फरवरी को औली में असेंबली निर्धारित की गई है। विंटर गेम्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री गोविंद पंत के मुताबिक कुछ दिन पहले तक औली में होने वाले जूनियर चैंपियनशिप के लिए बर्फबारी न होने को लेकर संशय बरकरार था, लेकिन अब जब ढाई फीट तक बर्फबारी हो चुकी है तो चैंपियनशिप की संभावनाएं प्रबल हो चुकी हैं। पहले हो चुकी है 40 लाख की घोषण
गोविंद पंत के मुताबिक बर्फबारी न होने के बाद भी बर्फ तैयार करने वाली गंस तैयार कर ली गई थीं। गौरतलब हो कि विंटर गेम्स के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से डब्ल्यूजीएफआई को 40 लाख रुपए की पहले ही घोषणा हो चुकी है। उधर, 16 फरवरी से गुलमर्ग में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी तैयारियां हो चुकी हैं। 20 फरवरी तक चलने वाले चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम भी पार्टिसिपेट करेगी।

Posted By: Inextlive