-आईओसी ने राज्य के 108 एजेसियों को इसके लिए चुना

-चल रहा ट्रायल, एक सितंबर से सिस्टम हो जाएगा लागू

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : अब गैस उपभोक्ताओं को गैस बुक करने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए इंडियन ऑयल कंपनी पहली सितंबर से आईवीआरएस सिस्टम (इंट्रैक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम) सुविधा शुरू रही है। आइडिया कंपनी से इस बाबत करार भी हो चुका है। साफ है कि इस व्यवस्था से नंबर डायल करें और गैस बुक हो जाएगी। न होने पर कंज्यूमर्स को क्विक रिस्पांस भी मिल जाएगा। यह रिस्पांस एसएमएस के जरिए मिल सकेगा। उपभोक्ताओं के लिए दस अंकों का यूनिक नंबर भी जारी कर दिया गया है। ख्9 अगस्त तक नंबर ट्रायल पर है और एक सितंबर से सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। एक सितंबर से प्रदेश के इंडियन ऑयल उपभोक्ता 90क्ख्भ्भ्ब्ब्क्क् नंबर डायल करेंगे। जहां, वह आसानी से गैस बुक करा सकेंगे। खास बात ये है कि गैस बुक होने व गैस की डिलीवरी होने पर उपभोक्ता को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया जाएगा।

आर्मी व राजीव गांधी में लाभ नहीं

इस नए योजना के तहत प्रदेश भर में आईओसी ने फिलहाल क्08 एजेंसियों का चयन किया है। आर्मी क्षेत्र व राजीव गांधी एलपीजी वितरण योजना की एजेंसियों में फिलहाल यह व्यवस्था नहीं होगी। इस सिस्टम के लागू होने पर एजेंसियां स्वयं उपभोक्ताओं की गैस बुक नहीं करा सकेंगे। आईओसी के एरिया मैनेजर वीके सुंदरियाल कहते हैं कि दस अंकों का यूनिक नंबर राज्य के उपभोक्ताओं के लिए जारी किया जा चुका है।

Posted By: Inextlive