- दून पुलिस लाईन में पहली बार हुई पासिंग आउट परेड

-96 महिला और 231 पुरुष सब इंस्पेक्टर्स ने ली शपथ

देहरादून

देहरादून पुलिस लाईन में सोमवार को 327 अंडर ट्रेनी दरोगा उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बन गए। मुख्यमंत्री हरीश रावत और गृह मंत्री प्रीतम सिंह की मौजूदगी में इन सभी सभी इंस्पेक्टर्स को डीजीपी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी भी सीधी भर्ती से निकले पुलिस बैच की पासिंग आउट परेड हुई। इन सभी सब इंस्पेक्टर्स को 1 साल के लिए प्रोवेशन ट्रेंनिग के लिए रखा जाएगा। पूरे बैच में 96 महिला और 231 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। इन सभी सब इंस्पेक्टर्स को सिविल पुलिस, पीएसी और एलआईयू में नियुक्ति दी गई है।

अलग-अलग जिलों में तैनाती

उत्तराखंड के डीजीपी एमए गणपति ने बताया कि इस नए बैच के 295 एसआई सिविल पुलिस, 36 पीएसी और 36 एसआई को एलआईयू में तैनाती दी गई है। इन सभी को देहरादून में 46, हरिद्वार 40, रुद्रप्रयाग 6, पौडी-30, उत्तरकाशी 22, टिहरी 24, चमोली 23, नैनीताल 16, उधमसिहनगर 50, अल्मोड़ा 23, चम्पावत 21,बागेश्वर 9 और पिथौरागढ़ में 17 को जिलेवार तैनाती दी गई है।

कहां कितनों की तैनाती

- सिविल पुलिस में 231 एसआई

- पीएसी में 36 एसआई

- एलआईयू में 36 एसआई

Posted By: Inextlive