देहरादून (ब्यूरो) दून एयरपोर्ट से करीब 13 अलग-अलग शहरों के लिए लगातार पैसेंजर की आवाजाही होती है। दून से रोजाना 18 से 20 फ्लाइट्स का संचालन होता है। इन दिनों सभी फ्लाइट फुल चल रही हैं। 18 से 20 फ्लाइट्स अराइवल और डिपार्चर एयरपोर्ट से रोजाना हो रहा है। 16 मई को 5048, 15 मई को 5428 पैसेंजर ने हवाई सफर किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डीजीएम ऑपरेशन के अनुसार यात्रा से पूर्व दून से जाने वाली फ्लाइट 70 परसेंट तक ही जाती थी। लेकिन, इन दिनों 99 परसेंट पैसेंजर फ्लाइट से सफर रहे हैं।

इन शहरों के लिए हवाई सेवा
मुंबई
हैदराबाद
बेंगलुरू
अहमदाबाद
प्रयागराज
दिल्ली
लखनऊ
पुणे
कलकत्ता
अयोध्या
जयपुर
प्रयागराज
पिथौरागढ़

ट्रेनें पैक, 200 तक वेटिंग
फ्लाइट के साथ दून से दिल्ली समेत अलग-अलग स्टेट और सिटी के लिए ट्रेनों का संचालन होता है। यात्रा सीजन शुरू होते ही सभी ट्रेनें इन दिनों पैक चल रही हैं। आलम ये है कि जन शताब्दी से लेकर वंदे भारत ट्रेन भी 100 के पार तक वेटिंग में चल रही हैं। सामान्य से फेस्टिव सीजन तक में अक्सर खाली जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस मेंं भी कई कई दिन वेटिंग है।

दून से ये ट्रेनें
काठगोदाम एक्सप्रेस
नंदा देवी एक्सप्रेस
जनता एक्सप्रेस
अमृतसर एक्सप्रेस
नैनी दून जन शताब्दी
शताब्दी एक्सप्रेस
लिंक एक्सप्रेस
राप्ती गंगा एक्सप्रेस
उपासना एक्सप्रेस
कुंभ एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस
ओखा एक्सप्रेस
मसूरी एक्सप्रेस
देहरादून सहारनपुर स्पेशल ट्रेन


टूरिस्ट के हवाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट
यात्रा और टूरिस्ट सीजन के चलते रोडवेज बसें भी पैक हैैं। रोडवेज की ओर से 100 एक्स्ट्रा बसें लगाए जाने की बात की जा रही थी। लेकिन, इन दिनों कई रूटों से बसों को हटा कर उन्हें पर्यटक स्थल के लिए लगाया गया है। लेकिन आलम ये है कि यहां भी पैंसेजर को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।

मसूरी, दिल्ली के लिए मारामारी
दून से मसूरी के लिए पैसेंजर की संख्या बढऩे के कारण आम दिनों की अपेक्षा बसों के ज्यादा चक्कर लग रहे हैं। आम दिनों में एक बस को दो चक्कर लगाने होते थे। लेकिन रूट की बसों के अलावा इन दिनों मसूरी के लिए 32 बसें रोजाना जा रही है। इसके बाद भी अन्य राज्यों से पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आए लोगों को बसों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के लिए भी वॉल्वो और एसी बसों का संचालन रोडवेज ने बढ़ा दिया है। रोजाना दून से दिल्ली के लिए वॉल्वो, एसी और सामान्य बस मिलाकर करीब 110 बस का संचालन हो रहा है।

dehradun@inext.co.in