राजधानी दून के पावर सिस्टम को हाईटेक करने के ऊर्जा निगम के दावे फेल साबित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दून के कई इलाकों में फाल्ट आने से बिजली व्यवस्था बाधित हुई है। कई जगहों पर 5 से लेकर 8 घंटे तक लोगों को अंधेरे में काटने पड़े हैं। बिजली सिस्टम कितना मजबूत है इसका उदाहरण प्रेमनगर में नव निर्मित कंट्रोल रूम है। 4 फरवरी को जिस कंट्रोल रूम का उद््घाटन किया गया 5 फरवरी सुबह 8 बजे के करीब कंट्रोल रूम के केबल बॉक्स में धमाका हो गया। धमाके की वजह से क्षेत्र के करीब 25 हजार कंज्यूमर्स को 9 घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में शाम 5 बजे तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई।

देहरादून (ब्यूरो) ऊर्जा निगम पावर सब स्टेशनों के साथ ही बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करता है, लेकिन उसके अनुरूप कंज्यूमर्स को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। हर बार दावा किया जाता है कि अब बिजली लाइनों में फाल्ट नहीं आएंगे। मेंटेनेंस कार्य करा लिया है। करीब दो माह पूर्व दिसंबर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी राजधानी की बिजली पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए गए। लेकिन दो माह बाद भी स्थिति पूर्व की तरह दिख रही है। इसमें बहुत ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा है।

मोहनपुर कंट्रोल रूम में धमाका
बिजली उपकरणों के बार-बार जलने और फाल्ट आने को लेकर ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित मोहनपुर सब स्टेशन है, जहां बनाए गए नए कंट्रोल रूम में विद्युत पैनल के केबल में अचानक धमाका हो गया, जिससे बड़े आबादी क्षेत्र की घंटों बत्ती गुल रही। सब स्टेशन में हाल ही में बनाए गए कंट्रोल रूम में नए विद्युत पैनल लगाए गए थे, जिनके खराब होने पर क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।


घटिया सामग्री के यूज के आरोप
कंज्यूमर्स का आरोप है कि ऊर्जा निगम घटिया क्वालिटी के बिजली उपकरणों की खरीद कर रहा है। जिसकी वजह से बार-बार फाल्ट आने से उपकरण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। आरकेडिया की पूर्व प्रधान गीता बिष्ट ने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में ऊर्जा सचिव से मुलाकात कर शिकायत करेंगी। कहा कि सुबह गुल हुई बत्ती शाम तक भी नहीं आई। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी ने बताया कि अंबीवाला, श्यामपुर, प्रेमनगर समेत कई गांव में सुबह सुबह बिजली आपूर्ति ठप रही। कहा कि क्षेत्र में आए दिन घंटों बिजली कटौती की जाती है।

एचटी किट में स्पार्किंग
मोहनपुर डिविजन के अधिशासी अभियंता मोहन मित्तल के अनुसार मोहनपुर सब स्टेशन में विद्युत पैनल ठीक हैं, बारिश के चलते एचटी केबल की ज्वाइंङ्क्षटग किट में स्पार्किंग हो गई थी, जिसे बदलकर शाम करीब चार बजे पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी।

बिना बारिश और आंधी के पावर कट
पिछले कुछ दिनों से दून के कई इलाकों में बिजली गुल की शिकायतें आ रही हैं। अलग-अलग इलाकों में फाल्ट के कारण बिजली प्रभावित हो रही है। सवाल यह है कि आजकल बारिश का मौसम भी नहीं है और आंधी-तूफान भी नहीं चल रहा है। इसके बावजूद भी बिजली घंटो गुल हो रही है। अफसरों का कहना है कि बारिश के कारण फॉल्ट आ रहा है। हल्की बंूदा-बांदी में जब यह हाल हंै, तो आंधी-तूफान और भारी बारिश को सिस्टम कैसे झेल पाएगा, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive