स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग के तहत एनएचएम में करीब तीन दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। आम लोगों तक इनकी जानकारी पहुंचे। जिम्मेदारी स्टेट आईईसी टीम की है। जिसकी समीक्षा प्रत्येक माह स्वयं स्वास्थ्य मंत्री करेंगे।

-कैंपेन में रेखीय विभागों को भी शामिल करने के दिये निर्देश

देहरादून, 18 मई (ब्यूरो)।
बरसात के मौसम में डेंगू की रोकथाम को लेकर अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को पूरे स्टेट में बड़े पैमाने पर पब्लिक अवेयर कैंपेन चलाने के लिए कहा गया है। जिसमें सभी रेखीय विभागों को भी शामिल किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिये अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है।

बरसात में बढ़ जाता है डेंगू का प्रकोप
स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने थर्सडे को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बताया, बरसात के मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। जिसको देखते हुये अभी से बचाव व रोकथाम को प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। बताया, माह अगस्त से लेकर माह अक्टूबर तक का समय डेंगू के लिए काफी संवेदनशील रहता है। ऐसे में अभी से प्रदेशभर में वृहद स्तर पर पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन शुरू कर दिया जाए।

इन विभागों किया जाए शामिल
-आवास एवं शहरी विकास
-ग्राम्य विकास
-पंचायतीराज
-शिक्षा
-सूचना विभाग

डेंगू से निपटने की तैयारियां::
-डेंगू की रोकथाम को तैयार हो रही कार्ययोजना
-डेंगू के बचाव के लिए पोस्टर, बैनर व होर्डिंग्स पर जोर।
-लोगों से घरों के आस-पास पानी न जमा होने देने की अपील
-शरीर पर पूरे बाजू वाले कपड़े पहनने के भी दिए सुझाव

Posted By: Inextlive