DEHRADUN : गौरीकुंड में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने और उसमें एयरफोर्स आईटीबीपी व एनडीआरएफ के कुल 20 जांबाजों के मारे जाने के बाद वेडनसडे को इयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउने उत्तराखंड दौरे पर रहे. जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर क्रैश होने और उसमें मारे गए जांबाज ऑफिसर्स के प्रति गहरी संवदेना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी तमाम इलाकों में फंसे यात्रियों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए उसके बाद वे सीधे गौचर के लिए रवाना हुए. रेस्क्यू जारी रहेगा


गौचर हैलीपैड पर पहुंचने के बाद एयर चीफ मार्शल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा झेल रहे केदारनाथ और बदरीनाथ क्षेत्र में आर्मी बचाव एवं राहत कार्य जारी रखेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केदारनाथ इलाके में रेसक्यू लगभग समाप्ति की ओर है। लेकिन वहां अब ऑन फूट सर्चिंग की जा रही है। जिससे ये पता चल पाएगा कि यदि कोई फंसा यात्री हो तो उसे सुरक्षित निकाला सके। एयर चीफ मार्शल ने एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने पर दुखद जताया है। कहा कि इस हादसे के बाद रेस्क्यू पर कोई असर नहीं पडऩे दिया जाएगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी भी कई इलाकों में तीन-चार हजार यात्री फंसे हुए हैं। यदि मौसम साफ रहता है तो तीन-चार दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। खासकर बदरीनाथ में फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। कोशिश ये है कि  पहले घायलों, महिलाओं व बच्चों को निकाला जा रहा है। इसके बाद दोपहर में एयर चीफ मार्शल जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए निकल गए।

Posted By: Inextlive