MUSSOORIE : मसूरी में छुट्टियां बिता रहे सचिन तेंदुलकर ने आज तीसरे दिन ढहलिया बैंक आवासीय परिसर में नजर आए. यहां उन्होंने अपने मित्र संजय नारंग के साथ लगभग दो घंटे बिताए और परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान परिसर के बाहर पुलिस के जवान पहरा देते रहे. इस दौरान सचिन के फैंस ने बोथल बैंक परिसर जाने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई. सुरक्षा कर्मियों ने उनको पहले ही रोक दिया. कुछ लोग सिस्टर बाजार तक भी पहुंचे लेकिन उनको भी आगे नहीं जाने दिया गया जिससे सभी निराश हो गए. एक प्रशंसक तो रूड़की से आज दूसरे दिन भी पहुंची लेकिन सचिन से नहीं मिल पाई.


खबर मिलने पर नहीं निकले सचिनफ्राइडे तड़के से ही चार दुकान, होटल रॉकबी मैनोर और बोथल बैंक परिसर के समीप सचिन के प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया था, लेकिन सचिन को खबर मिलते ही वह सवेरे चार दुकान, लालटिब्बा की ओर टहलने नहीं निकले। बोथल बैंंक में ही सवेरे नाश्ता करने के बाद वह संजय नारंग के साथ आईटीएम से सटे ढहलिया बैंक परिसर चले गए जहां पर वह 12.45 बजे तक रहे। वापस आकर रॉकबी मैनोर में दिन का भोजन कर वापिस बोथल बैंक में आराम किया।कुल बारह लोगों के साथ किया डिनर
थर्सडे नाइट को सचिन ने पत्नी अंजलि सहित कुल बारह लोगों ने चार दुकान स्थित अनिल अग्रवाल के रेस्टोरेंट में रात का भोजन किया। भोजन में वाई-वाई, परांठे और सैंडविच शामिल रहा। सचिन व अंजलि ने परांठे ही खाना पसंद किया। लगभग साढ़े दस बजे रात्रि को भोजन करने के बाद सभी बोथल बैंक वापिस चले गए। इससे पूर्व अमरोहा से आए उनके फैन जोएल खान ने सचिन स्कैच फोटो पर आटोग्राफ लिया। कुछ अन्य फैंस को भी सचिन ने आटोग्राफ दिए। अनिल अग्रवाल ने बताया कि जब सचिन ने रेस्त्रां में आकर ऑर्डर दिया तब ही उनका भोजन तैयार किया गया।

Posted By: Inextlive