- व‌र्ल्ड फेमस स्की डेस्टिनेशन औली में 7 से 11 फरवरी तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप

- उत्तराखंड की टीम के लिए 25 जनवरी से होगा ट्रायल

देहरादून,

व‌र्ल्ड फेम स्कीइंग डेस्टिनेशन औली में अगले माह 7 से 11 फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। चैंपियनशिप में सिलेक्शन के लिए उत्तराखंड की टीम का ट्रायल 25 जनवरी से होगा। इसके लिए सभी जिलों से प्लेयर्स के नाम मांगे गए हैं, ट्रायल में क्वालिफाई होने वालों को नेशनल चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।

एंट्री के लिए 30 जनवरी तक करें एप्लाई

उत्तराखंड स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन के सेक्रेटरी प्रवीण कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में 7 स्टेट्स के अलावा एसएसबी की टीम अब तक पार्टिसिपेशन के लिए एप्लाई कर चुकी हैं। इसके अलावा अगर कोई और स्टेट पार्टिसिपेट करना चाहता है तो एसोसिएशन के रिकंमेंडेशन पर एंट्री कर सकता है। इंडीवीजुअल प्लेयर्स भी एप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए 30 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई है।

25 जनवरी से सिलेक्शन ट्रायल

नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का सिलेक्शन ट्रायल 25 जनवरी से शुरू होगा। क्वालिफाई करने वालों को ही नेशनल टीम में लिया जाएगा। इसके लिए स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सभी 13 जिलों से प्लेयर्स की लिस्ट मांगी है।

ये कॉम्पिटीशन होंगी

-क्रॉस कंट्री (मेल) 15 किमी।

-क्रॉस कंट्री (फीमेल) 10 किमी।

-क्रॉस कंट्री स्प्रिंट (मेल) 1.5 किमी।

-क्रॉस कंट्री स्प्रिंट (फीमेल) 1.5 किमी।

-स्की स्लालम एंड जायंट स्लालम (मेल-फीमेल, चिल्ड्रन.)

-स्नोबोर्ड जायंट स्लालम ओपन (मेल एंड फीमेल.)

-स्नोबोर्ड ओपन (मेल एंड फीमेल.)

-सब जूनियर स्लालम (मेल एंड फीमेल.)

----------

इन एज ब्रैकेट में कॉम्पिटीशन

-सब-जूनियर--12-14 वर्ष

-जूनियर--14-16 वर्ष

-सीनियर-16 वर्ष से ऊपर।

---

ये टीमें करेंगी पार्टिसिपेशन

-स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड।

-हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन।

-विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ जम्मू-कश्मीर।

-दिल्ली स्की एसोसिएशन।

-स्की एंड स्नोबोर्ड महाराष्ट्र।

-स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन बिहार।

-स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन कनार्टक।

-एसएसबी।

अगले वर्ष फिस चैंपियनशिप की तैयारी

औली की पहाडि़यों पर स्कीइंग के लिए 1300 मीटर लंबे स्की स्लोप को देखते हुए इंटरनेशनल स्की फेडरेशन (फिस) ने 10 वर्षो के लिए क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट दे दिया है। इसको देखते हुए अब स्की एंड स्नो बोर्ड ऑफ इंडिया अगले वर्ष फिस चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारी कर रहा है। इसके लिए स्लोप को बेहतर बताया गया है लेकिन फैसिलिटीज बढ़ाने का सुझाव दिया गया है।

Posted By: Inextlive