DEHRADUN : क्राइम कंट्रोल में बुरी तरह फ्लॉप सिद्ध होने के साथ मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर हुआ फायरिंग में लगातार किरकिरी झेल रही मित्र पुलिस के सामने अब डीएवी कॉलेज के स्टूडेंट लीडर बड़ी चुनौती हैं जिनके द्वारा छात्रसंघ चुनाव के बाद पुलिस कप्तान के नेतृत्व में हुए जबरदस्त लाठीचार्ज के विरोध में रैली निकाली गई. एसएसपी केवल खुराना का पुतला दहन ना हो सके इसके लिए उनके दमदार मातहतों ने पुख्ता तैयारी कर रखी थी. गांधी पार्क से निकली रैली जैसे ही घंटाघर के लिए निकली साहब के बहादुर कर्मियों ने पुतला अपने कब्जे में लेकर उसपर पानी डाल दिया.


पुतला बचाने के लिए लगाया दम गांधी पार्क से निकलते ही पुलिस ने अपने साहब के पुतले पर पानी डालकर उसे दहन करने का इरादा रखने वाले स्टूडेंट लीडर्स के अरमान पर पानी फेर दिया। इसके बाद वहां मौजूद सैकड़ों छात्र और छात्रसंघ के पदाधिकारी, मित्र पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटाघर पहुंच गए। कप्तान की शान में कोई गुस्ताखी ना हो इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। चौकी प्रभारी धारा मदन सिंह बिष्ट, खुड़बुड़ा इंचार्ज मनमोहन सिंह नेगी, एसआई सिटी कोतवाली राकेश सिंह रावत भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी केवल खुराना का पुतला दहन ना हो सके इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे।केवल खुराना को हटाने की मांग
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद डीएवी कॉलेज छात्रसंघ के प्रेसीडेंट सिद्धार्थ राणा, वाइस प्रेसीडेंट मोनिका, सेक्रेट्री जोगेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष अमन गर्ग, मयंक उपाध्याय, कपिल थापा, राकेश नेगी, पारस गोयल, तिलक राज गुप्ता, रिंकू व कई अन्य ने राजधानी के कप्तान केवल खुराना को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

Posted By: Inextlive