DEHRADUN: थाना सेलाकुई अंतर्गत धूमनगर में एक महिला ने चुन्नी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस को महिला का लिखा पत्र भी मिला है। जिसमें पति को निर्दोष बताया गया है, लेकिन आत्महत्या का जिक्र नहीं है। पुलिस की जांच में मायके न जा पाने के कारण महिला के आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

फांसी लगाकर दी जान

बुधवार को थाना क्षेत्र के धूमनगर में रुपिका 34 पत्नी कुलदीप ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय 13 वर्षीय बेटी बाहर ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी। जबकि पति भी घर से बाहर गया हुआ था। कमरे के अंदर से गिरने की आवाज आने पर बेटी अंदर पहुंची। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला अपने मायके (विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कटापत्थर गांव) जाना चाहती थी। पहले महिला ने धूमनगर से ले जाने के लिए पिता को फोन किया, लेकिन पिता ने इन्कार कर दिया। पिता ने कहा कि जो मायके से लेकर गया है, वहीं यहां लाकर छोड़ देगा। जिस पर महिला ने पति से छोड़कर आने को कहा, लेकिन पति ने सहसपुर के एक अस्पताल में भर्ती दोस्त की मां को खाना पहुंचाने की बात कहते हुए मना कर दिया। जैसे ही पति घर से बाहर गया और तेरह साल की बेटी मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ाई करने बरामदे में गई कि महिला ने आत्महत्या कर ली।

Posted By: Inextlive