दून में प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर उत्तराखंड ही नहीं बाहरी राज्यों के लोग भी सक्रिय हैं। आये दिन विभिन्न थानों में लैंड फ्रॉड संबंधी केस दर्ज किये जा रहे हैं। सिटी में पहले उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लोग प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर छोटे-मोटे फ्रॉड करते थे लेकिन अब यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों से आकर भी दून में अपराधी लैंड फ्रॉड कर रहे हैं। सिटी में हाल के वर्षों में प्रॉपर्टी डीलर्स की बाढ़ आई है। बताया जाता है कि दून में बैठकर भूमाफिया पूरे उत्तराखंड में जमीनों के सौदे कर रहे हैं। राज्य में 2018 में भूकानून में किये गये संशोधन के बाद इस तरह के अपराधों में तेजी आई है। पुलिस ने एक ऐसे ही लैंडफ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उसके कुछ अन्य साथी भी इस फ्रॉड में शामिल बताये गये हैं।

देहरादून ब्यूरो।
एक वर्ष पहले 19 अक्टूबर 2021 को थाना नगर कोतवाली में लैंड फ्रॉड संबंधी एक मुकदमा दर्ज किया गया था। किशनपुर राजपुर रोड निवासी रविन्द्र सिंह रावत ने एक शिकायती पत्र पत्र पुलिस का भेजा था। उन्होंने जमीन बेचने के नाम पर 42 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का आरोप लगाया था। इस शिकायत में अतीक अहमद, निवासी मेहूंवाला, पटेल नगर, सरदार मंजीत सिंह, अंबाला, हरियाणा, वाहिद खान और मोहमद वासिद, निवासी सहारनपुर, यूपी का नामजद किया गया था।

तीन पहले ही गिरफ्तार
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती इससे पहले ही अतीक अहमद, वाहिद खान और मोहम्मद वासिद ने कोर्ट से अपनी गिरफ्तार पर स्टे हासिल कर लिया था। लेकिन एक अन्य आरोपी सरदार मंजीत सिंह फरार हो गया था। पुलिस लगातार मंजीत सिंह की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह लगातार पुलिस का चकमा दे रहा था। मंजीत की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही पुलिस की टीम को पता चला कि मंजीत अपने घर ग्राम बिहटा, अंबाला, हरियाणा आया हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत अंबाला पहुंचकर मंजीत को गिरफ्तार कर लिया।

5 हजार का इनामी गैंगस्टर दबोचो
थाना पटेलनगर पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सिटी में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ऐसे अपराधियों के जांच कर रही थी। इसी दौरान इस्तकार उर्फ तारा, निवासी हारनपुर यूपी के बारे में सूचना मिली। यह अपराधी काफी समय से गैंगस्टर एक्ट में वांछित है और पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने उसे सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive