दून से लखनऊ तक की दूरी अब 8 घंटे 20 मिनट में तय हो जाएगी। आज से दून से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लखनऊ के लिए शुरू हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से वर्चुअल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।


देहरादून (ब्यूरो) आज से शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राजधानी को कनेक्ट करेगी। आज सुबह वंदेभारत ट्रेन को सुबह 9:30 बजे पीएम के झंडी दिखाएंगे। अगली सुबह लखनऊ से देहरादून के लिए सुबह 6 बजे ट्रेन को रवाना किया जाएगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि नियमित संचालन की तिथि मिलने के बाद यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन देहरादून से लखनऊ के बीच चलने लगेगी। सोमवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा। पीएम ऋषिकेश में पीएम जनऔषधि केंद्र का इनॉग्रेशन भी करेंगे। रेलवे ने उद्घाटन के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल तय किया है। हालांकि, नियमित रूप से ट्रेन संचालन का शेड्यूल अलग होगा।

तीन स्टॉपेज पर रुकेगी
दून से रवाना होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस तीन स्टेशनों पर रुकेगी। पहला स्टेशन हरिद्वार होगा, उसके बाद मुरादाबाद और फिर बरेली में स्टेशन होगा। बरेली से रवाना होने के बाद ट्रेन सीधा लखनऊ रुकेगी। dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive