DEHRADUN : लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय अब सोशल साइट पर जाने की तैयारी कर रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य यूथ वोटर्स को वोट करने के प्रति अवेयर करना होगा. जिन्हें अलग-अलग तरीके से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. निर्वाचन कार्यालय इस बाबत तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. सेक्शन ऑफिसर मस्तू दास के मुताबिक सोशल साइट के लिए गाइडलाइन जारी होने वाली है. जल्द ही इस पर मीटिंग कर फाइनल डिसिजन ले लिया जाएगा.


वोट का यूज करे यूथ कई बार के इलेक्शन में देखा गया है कि, युवा विभिन्न कारणों से मत का प्रयोग करने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाता। सोशल साइट के जरिए यूथ को अवेयर करने का ये प्रयास खासकर उन्हीं युवाओं के लिए है। राज्य में भी वोटर लिस्ट तैयार किए जाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। अनुमान है कि, इस दफा भी बड़ी संख्या में युवा वोटर्स लिस्ट में जुड़ जाएंगे। इनकी वास्तविक संख्या क्या होगी ये तो लिस्ट फाइनल होने के बाद ही पता लगेगा लेकिन, निर्वाचन कार्यालय अभी से उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करने के प्रयास में जुट गया है।सोशल साइट पर मिलेगी कामयाबी
शहरी क्षेत्र में अधिकतर युवा सोशल साइट का खूब इस्तेमाल करते हैैं। माना जा रहा है इस माध्यम से यूथ को वोट देने के प्रति अवेयर करना लाभदायक सिद्ध होगा। माना जा रहा है ये पहला मौका होगा जब निर्वाचन द्वारा यूथ को अवेयर करने के लिए सोशल साइट पर जाने का प्रयास किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की दिलचस्पी को बढ़ाने के लिए किया जा रहा ये प्रयास कितना कारगर होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन, ये जरूर है कि सोशल साइट यूथ को अवेयर करने में अहम किरदार निभाएगा।

Posted By: Inextlive