अर्बन एरिया में आबादी के कारण पीने के पानी की किल्लत आम बात है। लेकिन इस बीच अब पेरीअर्बन में भी इन दिनों पीने के पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। जबकि यहां पीने के पानी का स्रोत ट्यूबवेल नहीं नदियां हैं। यहां का जल स्रोत मकडेत है। जहां से क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को पानी की सप्लाई दी जाती है। इसके बाद भी यहां पानी की समस्या हो रही है। ऐसे में परेशान लोग पीने के पानी के लिए टैंकर पर निर्भर है।

देहरादून (ब्यूरो)।सहस्त्रधारा रोड स्थित कई क्षेत्रों की जिम्मेदारी पहले अनु। खंड के पास थी। लेकिन, अब यह जिम्मेदारी उत्तर खंड को दी गई है। जिसके कारण ईई व कर्मचारियों को फॉल्ट का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पानी न आने के कारणों को तलाशना खंड के लिए मुश्किल हो गया। जिसके कारण भी इसे ठीक होने में समय लगा।

टैंकर पर निर्भर स्थानीय लोग
क्षेत्र में पानी न पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों को टैंकर पर निर्भर होना पड़ रहा है। हालांकि विभाग का मानना है कि सर्दियों के कारण पानी को लेकर ज्यादा मारीमारी नहीं मच रही है। जहां दूसरी व्यवस्था नहीं है वहां एरिया में एक दिन में एक टैंकर भेजे गए।

हम कई बार कर चुके शिकायत
स्थानीय लोगों के अनुसार बीते कई दिनों से पानी न आने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार पानी की सप्लाई करने वाले कर्मचारी को भी फोन कर चुके है। लेकिन इसके बाद भी नलों में पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने से हमें टैंकर के जरिए पानी मंगवाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

लाइन चोक होने से हुई यह समस्या
यहां पुरानी पाइप लाइन होने के कारण यह समस्या हो रही है। जल्द ही यहां नई पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। लेकिन इसके लिए अभी समय लगेगा।

लो प्रेशर बन रहा समस्या
जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार यहां की जिम्मेदारी इससे पहले दूसरे खंड के पास थी। यहां के ट्रांसफार्मर भी पुराने व खस्ताहाल में थे। जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। पाइप लाइन में एक दो जगह हो रही लीकेज को ठीक कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी जब पानी नहीं पहुंचा तो पानी के स्रोत में जाकर जांच की गई। वहां ब्लॉकेज मिला। हालांकि काफी हद तक ठीक कर दिया गया।

यहां भी हो रही पानी की समस्या
माजरा
पित्थुवाला
आर्यनगर
शास्त्रीनगर
कारगी चौक

Posted By: Inextlive