DEHRADUN : सैटरडे मॉर्निंग मसूरी की पहाडिय़ां बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी थीं. चारों ओर चांदी सी चमक फैल रही थी. कुछ देर में ही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैलानियों का हुजूम मसूरी की ओर पहुंचना शुरू हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा. सैलानियों ने मसूरी में हुए तीसरे हिमपात का खूब मजा लिया. वहीं शाम को मसूरी घने कोहरे की आगोश में नजर आया.


रातभर हुई बर्फबारी फ्राइडे दिन में टूरिस्ट्स ने मसूरी में गुनगुनी धूप का लुत्फ उठाया, लेकिन शाम ढलने तक चारों ओर कोहरा छाने लगा। रात लगभग नौ बजे तक ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। आधी रात को ओले गिरने लगे और एक बजे हिमपात शुरू हो गया। ये हिमपात सवेरे पांच बजे तक चलता रहा। लालटिब्बा, गनहिल, राधाभवन स्टेट-विंसेंट हिल, क्लाउड एंड, जॉर्ज एवरेस्ट, सुवाखोली, बुराशखंडा, धनौल्टी व सुरकंडा पहाड़ी सहित निकटवर्ती त्याड़े व दुधली भदराज और लालटिब्बा पर अच्छा हिमपात हुआ। गनहिल में लगभग दो इंच, लालटिब्बा में चार से छह इंच, धनौल्टी और सुरकंडा में छह से 9 इंच तक हिमपात होने की खबर है। पूरी मसूरी के उत्तरी इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुर्ई।बिना बारिश हुई बर्फबारी
बर्फ का आनंद लेने के लिए दिनभर सैलानियों की मसूरी में आमद होती रही। मालरोड भी दिन भर खूब आबाद रहा। इस बर्फबारी के दौरान बर्फ गिरने से पहले बारिश नहीं हुई। तापमान में अधिक गिरावट के कारण बादल घिरने पर सीधे बर्फ गिरने लगी, जिस कारण अगलाड़ व यमुना घाटी में बारिश नहीं हो पाई।

Posted By: Inextlive