दून के आसमान में तीन दिन तक छाये रहे बादल सैटरडे को तेज धूप के साथ छंट गए तो मौसम में थोड़ी गरमाहट महसूस की गई। फ्राइडे के मुकाबले सैटरडे का मैक्सिमम टेंपरेचर 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। लेकिन अब दूनाइट्स को आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के इसके संकेत दिए हैैं।

देहरादून (ब्यूरो)। मौसम विभाग के अनुसार संडे को दून सहित पूरे राज्य में ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। 2500 मीटर तक की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की भी संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन, 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने की आशंका जताई है। मंडे को भी राज्य के पर्वतीय हिस्सों में कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

ट्यूजडे से कोहरे का प्रकोप
दो दिन की हल्की बारिश के बाद राज्य के मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाये रहने की आशंका जताई गई है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कोहरे को प्रकोप बने रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के मौसम साफ रहने और रात के समय पाला पड़ने की आशंका है।

नॉर्मल से ज्यादा रहा टेंपरेचर
दून में सैटरडे को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सिसय ज्यादा 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि फ्राइडे को 20.2 और थर्सडे को 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। दून में दिन में गर्माहट महसूस की गई हालांकि रात के टेंपरेचर में तेजी से गिरावट आने की संभावना है। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा। फ्राइडे को मिनिमम टेंपरेचर 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर का फ्लक्चुएशन सैटरडे को करीब 18 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि एक दिन पहले 6 डिग्री सेल्सियस था।

Posted By: Inextlive