अपने होने वाले जीवनसाथी के लिए कई युवक युवतियां बहुत से सपने पालते हैं और उम्‍मीद करते हैं कि उन्‍हें समय पर अपने सपनों का राजकुमार या राजकुमारी मिल जाये। ऐसे में अगर हम पूछें कि अपना सपना पूरा करने के लिए वो क्‍या करते हैं तो ज्‍यादातर लोग अपनी पढ़ाई और ग्रूमिंग या पर्सेनेलिटी बेहतर करने के बारे में बतायेंगे। क्‍या आपने कभी सोचा है कि वास्‍तु भी एक वजह हो सकता है आपको परफेक्‍ट लाइफ पार्टनर पाने में मदद करने का। वास्‍तु के किन नियमों का पालन करके आप मनपसंद पार्टनर पा सकते हैं आइये हम बताते हैं।

काले रंग से रहे दूर
वैसे तो नजर का टीका होता है काले रंग का पर अगर आपको रिश्ते में नजर लगने से बचना है तो काले रंग के कपड़ों से दूर रहें। चाहे अरेंज मैरिज करनी हो या लव पर काले रंग के कपड़ों का प्रयोग बिलकुल ना करें।

बिस्तर की पोजीशनिंग
चाहे आप अपने घर में रहते हों या कामकाज और पढ़ाई के लिए परिवार और घर से दूर कहीं किराये घर और पीजी में, अगर जल्दी से शादी करनी है तो अपने बेड को दरवाजे के पास ही लगायें।
शादी में 7 फेरों के साथ लिए जाते हैं सात वचन, जानें उनका मतलब

रिश्ते के लिए आने वालों को बिठाने का सही तरीका
जो कोई भी शादी की बात करने आये उसे इस तरह से बिठायें कि उनका मुंह घर के अंदर की ओर हो बाहर की ओर नहीं।

फूल दें कांटे नहीं
प्यार में और सदभावना में आप अक्सर एक दूसरे को फूल देते हैं। ऐसे में जिस किसी को अपने रिश्ते वालों को फूल देने हों या फियांसे को और प्रेमी को फूल गिफ्ट करने हों तो ध्यान रखें कि उसमें कांटे ना हों। गुलाब के लाल फूल बेशक बेस्ट आप्शन हैं पर उसके कांटे हटा कर गिफ्ट करें वरना रेड ऑर्किड या ऐसे दूसरे फूलों को चुनें।
एंटी एजिंग: ये 10 टिप्स अपनाने से थम जाएगी उम्र, दिखेंगे हरदम जवान

सोने की पोजीशन
शादी के इच्छुक लड़के, लड़कियां पैर उत्तर की ओर और सिर दक्षिण दिशा की ओर करके सोयें।

सोने के कमरे के दरवाजे
विवाह की इच्छा रखने वाले लड़के लड़कियों को ऐसे कमरे में सोना चाहिए जहां एक से ज्यादा दरवाजे हों।

कमरे का रंग
जिस कमरे में शादी के लायक बच्चे रहते हों उस कमरे को ब्राइट कलर्स या, पिंक, व्हाइट और लाइट येलो रंगों से पेंट करवाना चाहिए।

इन बातों से रहेंगे बिल्कुल दूर, तो जिंदगी जिएंगे भरपूर

पेंटिंग्स
ऐसे बच्चों को अपने कमरे में लाल और ब्राइट कलर्स के फूलों की पेन्टिंग्स से दीवारों को सजाना चाहिए।

 

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth