घर या ऑफिस में रखा एक्‍वेरियम सिर्फ साज-सजावट के लिए नहीं होता। फेंगशुई में मछली को सफलता व व्‍यवसाय में बढ़ोत्‍तरी का प्रतीक माना जाता है। अत: इस बात का ध्‍यान रखें कि एक्‍वेरियम घर में सही जगह पर रखा हो। साथ ही उसमें किस रंग की मछली हो। इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...


कहां रखा एक्वेरियम होगा शुभएक्वेरियम को घर में रखने का एक निश्चित स्थान होता है। एक्वेरियम को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना बेहतर रहता है। आप चाहते हैं घर के सदस्यों में आपसी प्यार बना रहे तो इसे मेन गेट की बाएं ओर रखे।बच्चों के लिए यहां रखें एक्वेरियमबच्चों में अच्छे संस्कार, पढाई व करियर में सुधार के लिए एक्वेरियम को घर की पूर्वोत्तर दिशा में रखना चाहिए। यहां रखा एक्वेरियम बच्चों के लिए फायदेमंद होता है।यहां न रखे एक्वेरियमएक्वेरियम को कभी भी बेडरूम या किचन में नहीं रखना चाहिए। इससे घर की सम्पति और बिजनेस को नुकसान पहुंचता है।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari