टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के ओपनर बल्‍लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म काफी चर्चा में है। एक ओर जहां वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व क्रिकेटर राहुल की आलोचना कर रहे हैं वहीं आकाश चोपड़ा समर्थन में उतर आए। जिसके बाद दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारतीय ओपनर केएल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी है। एक ओर जहां पूर्व क्रिकेटर राहुल की आलोचना कर रहे वहीं कुछ सपोर्ट में भी है। इसी विरोध और समर्थन के फेर में भारत के दो पूर्व क्रिकेटर आमने-सामने आ गए। दरअसल पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद आपेनर केएल राहुल की बैटिंग से खुश नहीं है जबकि आकाश चोपड़ा राहुल को समर्थन कर रहे। वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट क्रिकेट में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। प्रसाद राहुल पर जमकर बरसे और यहां तक कि भारतीय टीम में 'पक्षपात' का भी आरोप लगाया, यह कहते हुए कि राहुल भारतीय टेस्ट एकादश में जगह पाने के लायक नहीं हैं।

एजेंडा चलाने की कह दी बात
वेंकी के इस तरह विरोध करने पर पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा ने प्रसाद के ट्वीट का जवाब देते हुए पूर्व तेज गेंदबाज से मैच के बीच में राहुल के बारे में ट्वीट करने से परहेज करने का आग्रह किया था। यही नहीं चोपड़ा ने मंगलवार को यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल के सपोर्ट में कुछ हालिया आंकड़े शेयर किए. इसी वीडियो में उन्होंने वेंकटेश प्रसाद से 'एजेंडा' नहीं चलाने की बात कही। खुद को एजेंडा पैडल कहे जाने से वेंकी भड़क गए और फिर टि्वटर पर उनके और आकाश के बीच तीखी बहस हुई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari