सुनने में आ रहा है कि सबसे पुराना और सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाने वाना इंटरनेट सर्च इंजिन याहू को वेराइजन नाम की कंपनी खरीदने जा रही है। कयास है कि वेराइजन कम्‍यूनिकेशन 33500 करोड़ रुपये में याहू को खरीद रही है।

जल्द होगा ऐलान
इस डील की जानकारी देते हुए ब्लूमबर्ग ने बताया कि कंपनी जल्द ही इस डील का ऐलान कर सकती है। हालांकि अभी तक ना तो याहू ने और ना ही वेराइजन कम्यूनिकेशन कंपनी ने इस बारे में कोई चर्चा की है। खबर है कि याहू अपनी ईमेल सर्विस, न्यूज फाइनेंस और स्पोर्ट्स वेबसाइट को बेचेगी।
>
सबसे बड़ी कंपनी

गौरतलब है कि साल 2000 जून में बनी वेराइजन अमेरिका की सबसे बड़ी फोन कंपनियों में से एक है। यह एक बड़ी इंटरनेट कंपनी के तौर पर भी उभर रही है। इसके साथ ही दुनिया भर में इंटरनैट का दूसरा नाम बनने वाले याहू की शुरूआत 1994 में स्टेनफोर्ड कॉलेज के छात्र जेरी येंग और डेविड फिलो ने की थी। 2008 में याहू ने माइक्रोसॉफ्ट की 44 बिलियन डॉलर की डील ठुकरा दी थी। गूगल, फेसबुक इंक, अमेजॉन और अन्य नई कम्पनियों से याहू को कड़ी टक्कर मिल रही है और याहू इस प्रतिस्पर्धा में काफी पिछड़ गया है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma