विक्की कौशल का बचपन से एक सपना था कि वह किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आएं उनका यह सपना हाल ही में पूरा हुआ है। जाहिर है वह इससे बहुत खुश हैं...


मुंबई (मिड-डे)। यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्की कौशल आजकल जिस चीज को छू रहे हैं वह गोल्ड में बदल रही है। कुछ वक्त पहले ही उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी के लिए 'नेशनल अवॉर्ड' अपने नाम करने वाला यह एक्टर इन दिनों अपने पहले म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' को लेकर चर्चा में है, जिसमें वह नोरा फतेही के अपोजिट नजर आ रहे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और यह अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। मालूम हो ये साॅन्ग यूट्यूब पर अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।मिले हैं कई मिलियन व्यूज
दो दिनों के अंदर शिमला में शूट किए गए दिल टूटने और धोखे की कहानी बयां करते इस म्यूजिक वीडियो को लेकर विक्की का कहना है, 'पहले तो मुझे पता ही नहीं लगा कि यह गाना चल भी रहा है या नहीं।' हालांकि, अब वह इसे मिल रहे रिस्पांस से बहुत खुश हैं। उनका कहना है, 'आप क्रिटिक्स और ऑडियंस के रिएक्शंस से और मूवी की टिकट बिक्री से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी मूवी चल रही है या नहीं। पर मैं समझ नहीं पाया कि 'पछताओगे' चल रहा है या नहीं। मेरे आस-पास मौजूद लोगों ने मुझे बताया कि यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इसको यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। तब मैंने नोरा को कॉल करके पता किया कि यह कैसा कर रहा है। उन्होंने मुझे बताया कि यह चौंकाने वाला है क्योंकि सैड गानों को इतनी अटेंशन नहीं मिलती है।'विक्की कौशल बने सेना के कुक, जवानों के लिए बनायी रोटियां'90 के दशक के गानों की 'नॉस्टैल्जिक वैल्यू' है'विक्की ने बताया कि म्यूजिक वीडियो में नजर आना उनका बचपन का सपना था। इस एक्टर के मुताबिक, 'मैं 90s का लड़का हूं और हमेशा से इंडी पॉप कल्चर का फैन रहा हूं। मैं आज भी उन गानों को सुनता हूं क्योंकि उनकी 'नॉस्टैल्जिक वैल्यू' है। एक वक्त था जब पॉप सॉन्ग्स एकदम गायब हो गए थे और मैं उन्हें बहुत मिस करता था। हालांकि, बीते कुछ सालों में एक बार फिर इनमें उछाल आया है और मैं इस कल्चर का हिस्सा बनना चाहता था। जब कुछ क्रिएटिव करने की बात होती है तो मैं अपने दिल की सुनता हूं।'sonil.dedhia@mid-day.comअभी 'उधम सिंह' की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं विकी, 'सैम' की शूटिंग करेंगे 2021 में

Posted By: Vandana Sharma