विरोध प्रदर्शन करने का भी अपना तरीका होता है लेकिन जब बात दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स की हो तो ऐसे में आप बच नहीं सकते। कुछ ऐसा ही हुआ एक अमेरिकन लड़की के साथ। अमेरिका के नये राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 20 जनवरी को पदभार संभाला है। जिसके बाद उन्‍होंने कई फैसले लिए। चुनाव के समय से ही ट्रंप का विरोध हो रहा है पर इस सब के बीच ही उनकी ताजपोशी हुई।


वाटर गन से किया हमलाट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भी अमेरिका की सड़कों पर दस लाख से अधिक महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नारोबाजी की गई, जुलूस निकाले गए, लेकिन यह सब बेअसर रहा और ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ही ली। पायल मोदी नाम की टीचर को नौकरी से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने ट्रंप की तस्वीर पर वॉटर गन से हमला किया था। टैक्सास के स्कूल की हाई स्कूल टीचर पायल ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो पर क्लासरूम के भीतर वॉटर गन से हमला किया।चली गई टीचर की नौकरी
एक टीचर क्लासरूम में बने स्मार्टबोर्ड पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर पर वॉटरगन से हमला करती है। टीचर के पीछे कई लोगों के हंसने की आवाज आती है। पायल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड किया।  जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद डेल्लास इंडिपेंडेंट स्कूल ने फौरन टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें इस वीडियो को हटाने के निर्देश दिए। टीचर ने सोशल मीडिया से इसे हटा भी लिया अब उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra