Vidya Balan Interview: आज यानी 19 नवंबर को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है। एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं जिस दौरान उन्होनें कई सारे इंटर्व्यू भी दिए। इसी में से एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कर रही हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Vidya Balan Shah Rukh Khan: बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' की वजह से सुर्खियों में छाई हैं। आज यानी 19 नवंबर को ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है। एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं, जिस दौरान उन्होनें कई सारे इंटर्व्यू भी दिए। इसी में से एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कर रही हैं।

बड़े पर्दे पर करना चाहती हैं रोमांस
शीर्षा गुहा ठाकुरता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दो और दो प्यार' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वो बॉलीवुड के अब किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी तो इसपर एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी एक इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि, फिल्म ओम शांति ओम में मेरा बहुत छोटा सा रोल था। मैं उनके साथ एक अच्छी लव स्टोरी में काम करना चाहूंगी।

काॅमेडी फिल्म भी करना चाहती हैं विद्या
एक्ट्रेस विद्या बालन ने बताया कि उन्होंने शाह रुख खान के साथ कॉमेडी फिल्म 'हे बेबी' में भी साथ काम किया था। पर इस मूवी में किंग खान का बस एक छोटा सा कैमियो था। विद्या अब शाहरुख के साथ एक कॉमेडी फिल्म में भी काम करना चाहती हैं।

Posted By: Anjali Yadav