उत्तराखंड में कांग्रेस ने आखिर सीएम पद के लिए नाम की घोषणा कर ही दी. पार्टी ने राज्य की कमान विजय बहुगुणा को सौंपने का फैसला लिया है. आज वे सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि पार्टी के फैसले से स्टेट के कद्दावर कांग्रेसी हरीश रावत खफा चल रहे हैं. खैर चलिए हम जानते हैं कि विजय बहुगुणा कौन हैं?


विजय बहुगुणा के बारे में कहा जाता है कि वे राजनीति से कहीं बेहतर वकील और जज के रुप में जाने जाते हैं लेकिन एक रसूखदार सियासी परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से वे पॉलिटिकल हो गए हैं. गौरतलब है कि विजय बहुगुणा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के बेटे हैं. वै उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा के भाई हैं. बताते चलें कि हेमवती नंदन बहुगुणा कभी संजय गांधी के बेहद करीबी हुआ करते थे, लेकिन हालात बदले तो उन्हें कांग्रेस से अलग होना पड़ा.विजय बहुगुणा का जन्म 28 फरवरी, 1947 को इलाहाबाद में हुआ. उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बतौर वकील काम किया. बाद में उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय में भी अपनी सेवाएं दीं. वह फिलहाल उत्तराखंड कांग्रेस इकाई के उपाध्यक्ष और टिहरी गढ़वाल से लोकसभा सदस्य हैं.


उधर, उत्तराखंड के कांग्रेस के एक बड़े चेहरे हरीश रावत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाए जाने के विरोध में उन्होंने अपना इस्तीफा कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है.

देहरादून में उनके प्रवक्क्ता सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि अगर नई पार्टी बनाने की जरूरत हुई तो उसकी भी कोशिश होगी. हरीश रावत औऱ उनका समर्थक करने वाले करीब 17 विधायक आज के शपथ ग्रहण समारोह का भी बहिष्कार करेंगे.

Posted By: Kushal Mishra