लिकर किंग के नाम से मशहूर रहे विजय माल्‍या ने यूनाइटेड स्पिरिट्स यूएसएल कंपनी से चेयरमैन का पद छोड दिया है। इसके बदले उन्‍हें कंपनी की तरफ से 515 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बताते हैं कि माल्‍या यह रकम लेकर ब्रिटेन में बस जाएंगे।

कंपनी की नींव माल्या ने रखी थी
मशहूर उद्योगपति विजय माल्या ने गुरुवार को यूनाइटेड स्पिरिट्स (यूएसएल) के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन उन्होंने यह कार्यकारी पद यूं ही नहीं छोड़ा। ब्रिटेन की कंपनी डियाजिओ इसके एवज में माल्या को 7.15 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रुपये) देगी। इसके अलावा उन्होंने अब भारत में रहने के बजाय ब्रिटेन जाने का फैसला किया है। अब तक शराब निर्माता यूएसएल में स्वतंत्र निदेशक रहे महेंद्र कुमार शर्मा की जगह कंपनी के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। वैसे माल्या अब कंपनी में मानद चेयरमैन बन जाएंगे। इस कंपनी की नींव माल्या परिवार ने ही रखी थी। लेकिन माल्या काफी दिनों से अपनी कंपनी की अनियमितताओं से जूझ रहे थे।

डियाजियो कर रही है संचालन

वर्तमान में कंपनी का संचालन ब्रिटेन की डियाजियो कर रही थी। विभिन्न कर्जों और देनदारियों की वजह से पंजाब नेशनल बैंक ने माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया हुआ है। इसे लेकर वह देसी बैंकों के निशाने पर थे। उनसे पूछताछ भी हो रही थी। इसके बावजूद ब्रिटेन की कंपनी ने माल्या को इस मामले में उन्हें व्यक्तिगत देनदारी से मुक्त कर दिया है। यूनाइटेड स्पिरिट्स पर डियाजियो का पूर्ण अधिकार होगा। इसके बावजूद माल्या के पुत्र सिद्धार्थ माल्या के पास बोर्ड ऑफ यूएसएल ग्रुप कंपनी की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की फ्रेंचाइजी होगी। डियाजियो सिद्धार्थ को दो वर्षों के लिए बोर्ड से नहीं निकाल सकेगी।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari